
बाक्स
लाक डाउन के 28 दिन पूरे पुराने लखनऊ मे आज भी दिखी चहल पहल
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लाक डाउन का आज 28वंा दिन है 25 मार्च से लगातार चल रहे लाक डाउन के अब 12 दिन और बचे है लेकिन 28 दिनो के लाक डाउन के बावजूद कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या मे लगातार इज़ाफा देखने को मिल रहा है। लाक डाउन लागू करने से पहले देश के नाम सम्बोधन मे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश की जनता को बताया था कि कोरोना की कोई दवा नही है इस घातक वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग ही एक मात्र उपाए है इस लिए देशवासी लाक डाउन की अवधि मे अपने अपने घरो मे रहे । लाक डाउन शुरू हुआ और देशवासियो ने अपने आपको अपने घरो के अन्दर कैद कर लिया लेकिन तमाम शहरो से लाक डाउन के उलंघन की चिन्ता मे डालने वाली खबरे मिलती रही। लाक डाउन के 28वें दिन लखनऊ में सड़क और गलियों मे लोगो को आराम से आते जाते हुए देखा गया। कोरोना वायरस के खतरे से अन्जान कुछ नासमझ लोगो की लापरवाही न सिर्फ उन पर भारी पड़ सकती है बल्कि दूसरो के लिए भी ऐसे लोग खतरनाक है जो लाक डाउन का उलंघन कर गली मोहल्लो मे घूम रहे है। हालाकि पुराने लखनऊ की तमाम गलियो मे बैरिकेटिंग कर दी गई है लेकिन बावजूद इसके लोग बैरिकेटिंग को भी नज़र अन्दाज़ कर लाक डाउन का उलंघन करने से बाज़ नही आ रहे है।
बाक्स
रमज़ान से पहले ज्वाईन्ट पुलिस कमश्निर ने अफसरो के साथ किया पैदल रूट मार्च
पवित्र रमज़ान का महीना शुरू होने मे अब चन्द दिन ही बाकी लाक डाउन के दौरान शुरू हो रहे रमज़ान के महीने मे सोशल डिस्टेसिंग का उलंधन न हो इस लिए पुलिस के अफसरो ने अभी से मेहनत शुरू कर दी है। ज्वाईन्ट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा डीसीपी पश्चिम सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने आज पुराने लखनऊ मे दोपहर के समय करीब पाॅच किलो मीटर पैदल रूट मार्च कर पूरे इलाके का जाएज़ा लिया। डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि रमज़ान शुरू होने से पहले मुस्लिम धर्मगुरूओ से हम लोग मुलाकाते कर रहे है उन्होने बताया कि धर्म गुरूओ ने मुस्लिम समुदाय से अपीले की है कि कोरोना वायरस से बचने के सोशल डिस्टेन्सिंग बहोत ज़रूरी है ऐसे हालात मे रमज़ान के महीने मे तरावीह की नमाज़ मुसलमान अपने अपने घरो मे अदा करे साथ ही सामुहिक रोज़ा अफतार न करे और नमाज़े मस्जिदो मे न पढ़ कर अपने अपने घरो मे ही अदा करे । धर्म गुरूओ ने मुसलमानो से अपील की है कि सरकारी गााईड लाईन पर अमल करे ताकि कोरोना वायरस का दायरा न बढ़े मस्जिद मे सिर्फ मस्जिदो मे रहने वाले इमाम ,मोजि़्ज़न ही नमाज़ अदा करे बाकी के लोग सभी नमाज़े अपने अपने घरो मे अदा करे ।
बाक्स
संकट की वृद्धि ने होः विकास चन्द्र त्रिपाठी
पवित्र रमज़ान का महीनो शुरू होने से पहले पुलिस के अधिकारियो ने ये कोशिश शुरू कर दी है कि रमज़ान के महीने मे सोशल डिस्टेन्सिंग का उलंघन न हो इसके लिए अब पुलिस ने थानो पर पीस कमेटी की मीटिंगें शुरू कर दी है। सआदतगंज कोतवाली मे आयोजित पीस कमेटी की मीटिंग मे बोलते हुए एडीसीपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट मे वृद्धि ने हो इस लिए हम सब को जागरूक रहने की आवश्यकता है उन्होने कहा कि लाक डाउन की अवधि मे राम नवमी और शब-ए-बारात सम्पन्न हुई राम नवमी मे भी लोगो ने अपने अपने घरो मे पूजा पाठ किया और शबरात मे भी लोगो ने अपने अपने घरो मे ही इबादत की उन्होने कहा कि 3 मई तक तो लाक डाउन इसी तरह से लागू रहेगा इस लिए रमज़ान के महीने मे आप लोग तरावीह की नमाज़ और सभी नमाज़े अपने अपने घरों मे ही अदा करे उन्होने कहा कि साामूहिक रोज़ अफतार भी नही होना चाहिए उन्होने कहा कि लाक डाउन की अवधि अगर नही बढ़ाई गई और कोरोना वायरस का प्रकोप कम होना शुरू हो गया तो ही 19 और 21 रमज़ान के जुलूस को निकालने के लिए विचार किया जाएगा । पीस कमेटी की मीटिंग मे 19 और 21 रमज़ान को निकलने वाले जुलूस के सम्बन्ध मे अन्जुमन के ज़िम्मेदारो को भी बुलाया गया था । इससे पहले पीस कमेटी की एक मीटिंग सआदतगंज की अम्बरगंज पुलिस चाौकी पर भी आयोजित की गई।
लाक डाउन के 28 दिन पूरे पुराने लखनऊ मे आज भी दिखी चहल पहल
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लाक डाउन का आज 28वंा दिन है 25 मार्च से लगातार चल रहे लाक डाउन के अब 12 दिन और बचे है लेकिन 28 दिनो के लाक डाउन के बावजूद कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या मे लगातार इज़ाफा देखने को मिल रहा है। लाक डाउन लागू करने से पहले देश के नाम सम्बोधन मे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश की जनता को बताया था कि कोरोना की कोई दवा नही है इस घातक वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग ही एक मात्र उपाए है इस लिए देशवासी लाक डाउन की अवधि मे अपने अपने घरो मे रहे । लाक डाउन शुरू हुआ और देशवासियो ने अपने आपको अपने घरो के अन्दर कैद कर लिया लेकिन तमाम शहरो से लाक डाउन के उलंघन की चिन्ता मे डालने वाली खबरे मिलती रही। लाक डाउन के 28वें दिन लखनऊ में सड़क और गलियों मे लोगो को आराम से आते जाते हुए देखा गया। कोरोना वायरस के खतरे से अन्जान कुछ नासमझ लोगो की लापरवाही न सिर्फ उन पर भारी पड़ सकती है बल्कि दूसरो के लिए भी ऐसे लोग खतरनाक है जो लाक डाउन का उलंघन कर गली मोहल्लो मे घूम रहे है। हालाकि पुराने लखनऊ की तमाम गलियो मे बैरिकेटिंग कर दी गई है लेकिन बावजूद इसके लोग बैरिकेटिंग को भी नज़र अन्दाज़ कर लाक डाउन का उलंघन करने से बाज़ नही आ रहे है।
बाक्स
रमज़ान से पहले ज्वाईन्ट पुलिस कमश्निर ने अफसरो के साथ किया पैदल रूट मार्च
पवित्र रमज़ान का महीना शुरू होने मे अब चन्द दिन ही बाकी लाक डाउन के दौरान शुरू हो रहे रमज़ान के महीने मे सोशल डिस्टेसिंग का उलंधन न हो इस लिए पुलिस के अफसरो ने अभी से मेहनत शुरू कर दी है। ज्वाईन्ट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा डीसीपी पश्चिम सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने आज पुराने लखनऊ मे दोपहर के समय करीब पाॅच किलो मीटर पैदल रूट मार्च कर पूरे इलाके का जाएज़ा लिया। डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि रमज़ान शुरू होने से पहले मुस्लिम धर्मगुरूओ से हम लोग मुलाकाते कर रहे है उन्होने बताया कि धर्म गुरूओ ने मुस्लिम समुदाय से अपीले की है कि कोरोना वायरस से बचने के सोशल डिस्टेन्सिंग बहोत ज़रूरी है ऐसे हालात मे रमज़ान के महीने मे तरावीह की नमाज़ मुसलमान अपने अपने घरो मे अदा करे साथ ही सामुहिक रोज़ा अफतार न करे और नमाज़े मस्जिदो मे न पढ़ कर अपने अपने घरो मे ही अदा करे । धर्म गुरूओ ने मुसलमानो से अपील की है कि सरकारी गााईड लाईन पर अमल करे ताकि कोरोना वायरस का दायरा न बढ़े मस्जिद मे सिर्फ मस्जिदो मे रहने वाले इमाम ,मोजि़्ज़न ही नमाज़ अदा करे बाकी के लोग सभी नमाज़े अपने अपने घरो मे अदा करे ।
बाक्स
संकट की वृद्धि ने होः विकास चन्द्र त्रिपाठी
पवित्र रमज़ान का महीनो शुरू होने से पहले पुलिस के अधिकारियो ने ये कोशिश शुरू कर दी है कि रमज़ान के महीने मे सोशल डिस्टेन्सिंग का उलंघन न हो इसके लिए अब पुलिस ने थानो पर पीस कमेटी की मीटिंगें शुरू कर दी है। सआदतगंज कोतवाली मे आयोजित पीस कमेटी की मीटिंग मे बोलते हुए एडीसीपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट मे वृद्धि ने हो इस लिए हम सब को जागरूक रहने की आवश्यकता है उन्होने कहा कि लाक डाउन की अवधि मे राम नवमी और शब-ए-बारात सम्पन्न हुई राम नवमी मे भी लोगो ने अपने अपने घरो मे पूजा पाठ किया और शबरात मे भी लोगो ने अपने अपने घरो मे ही इबादत की उन्होने कहा कि 3 मई तक तो लाक डाउन इसी तरह से लागू रहेगा इस लिए रमज़ान के महीने मे आप लोग तरावीह की नमाज़ और सभी नमाज़े अपने अपने घरों मे ही अदा करे उन्होने कहा कि साामूहिक रोज़ अफतार भी नही होना चाहिए उन्होने कहा कि लाक डाउन की अवधि अगर नही बढ़ाई गई और कोरोना वायरस का प्रकोप कम होना शुरू हो गया तो ही 19 और 21 रमज़ान के जुलूस को निकालने के लिए विचार किया जाएगा । पीस कमेटी की मीटिंग मे 19 और 21 रमज़ान को निकलने वाले जुलूस के सम्बन्ध मे अन्जुमन के ज़िम्मेदारो को भी बुलाया गया था । इससे पहले पीस कमेटी की एक मीटिंग सआदतगंज की अम्बरगंज पुलिस चाौकी पर भी आयोजित की गई।