भोपाल में नौ दिन से लगातार आधा सैकड़ा से अधिक कोरोना पॉजिटिव प्रतिदिन मिल रहे हैं। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2200 के करीब पहुंच गया है। |
आज यहां भी मिले नए मरीज
भोपाल में आज मंगलवारा, बजरिया, जोगीपुरा बरखेड़ी, शाहजहांराबाद, दवा बाजार गली, भोईपुरा में भी नए मरीज मिले हैं। यहां पहले से कोरोना संक्रमित मिलते आ रहे हैं। खैरागढ़ में भी दो मरीज नए आए हैं। जहांगीराबाद, मंगलवार व बाणगंगा में होगा सर्वेः आईसीएमआर द्वारा प्रदेश के भोपाल और इंदौर में कम्युनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए सिर-सर्वे कराना शुरू कर दिया है। आईसीएमआर के अधिकारी भोपाल पहुंच गए हैं। उनके साथ एम्स भोपाल, जीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं। यह टीम कंटेनमेंट क्षेत्र में करीब 250 250 स्वस्थ लोगों के सैंपल लेकर जांच करेगी कि सामान्य व्यक्तियों में किस स्तर तक कोरोना का संक्रमण फैला था।
COMMENTS