'Acer' ने हाल ही में इंडिया में अपना नया लैपटॉप 'Swift 3 Notebook' लॉन्च कर दिया है, जो काफी स्लिम होने के साथ-साथ वजन में भी बेहद हल्का है. इस लैपटॉप में 14 इंच का डिसप्ले दिया गया है और यह इंडिया का पहला ऐसा लैपटॉप है जिसे 'AMD Ryzen 4000 series CPU' पर पेश किया गया है..
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसमें IPS तकनीक के साथ 14 इंच का फुल एचडी टच डिसप्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है और इसमें 82.73 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है. यह लैपटॉप 15.95 एमएम स्लिम है और इसका वजन केवल 1.2 किलोग्राम है.
इसे 'AMD Ryzen 4000 series प्रोसेसर' पर पेश किया गया है. इसमें 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसमें यूज की गई बैटरी 11 घंटे की लाइफ देती है. साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग भी मिलती है, जो 30 मिनट की चार्जिग में 4 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकती है. यह लैपटॉप विंडोज 10 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 के साथ आता है. इसमें डीटीएच ऑडियो दिया गया है.
प्राइस और अवेलेबिलिटी
इंडिया में इसको 59,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. इसको आप कंपनी के ई-स्टोर और ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. यह केवल सिल्वर कलर वेरिएंट में ही मिलेगा.