इस प्रोजेक्ट के साथ ही कंपनी कि ऑपरेशन, निर्माण और अनुबंध क्षमता 15 गीगावॉट हो जाएगी।
नई दिल्ली। अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) ने विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बनाने की बोली जीत ली है। इसके तहत कंपनी 8000 मेगावाट का फोटोवोल्टैक पावर प्लांट बनाएगी। साथ ही 2000 मेगावाट का डोमेस्टिक सोलर पैनल भी कम्पनी तैयार करेगी। मौजूदा समय में भारत में सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 3300 मेगावाट है और मॉड्यूल बनाने की क्षमता 8000 मेगावाट है। अदानी ग्रीन एनर्जी ने यह टैंडर $6 billion यानी करीब 45,300 करोड़ रुपए की बोली लगाकर हासिल किया गया है। इस टैंडर के लिए पिछले साल नवम्बर में बोलियां मांगी गई थीं, जिनका नतीजा अब आया है।
यह आर्डर कंपनी को 2025 तक 25 गीगावॉट ग्रीन एनर्जी उत्पादन क्षमता स्थापित प्राप्त करने के अपने लक्ष्य के करीब ले जाएगा जैसा कंपनी ने कहा था अगले 5 साल में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 1,12,000 करोड़ रुपये ($15 billion) का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके साथ ही एज्यूर पावर को 4000 मेगावाट के फोटोवोल्टैक पावर प्लांट को तैयार करने का ऑर्डर हासिल हुआ है। साथ ही वह 1000 मैगावॉट की क्षमता की सोलर किट भी तैयार करेगा।
इस खबर के बाद Adani Green Energy (AGCL) का शेयर बाजार खुलते ही अपर सर्किट के साथ NSE पर 328.20 के प्राइस पर लॉक हो गया ।
COMMENTS