![]() |
बासमती चावल की कीमत बढ़ने का कारण लॉकडाउन से पहले जहां एक कंटेनर 10 से 11 लाख रुपए में बिकता था, वह अब 12 से 13 लाख रुपए में बिक रहा है. |
लेबर नहीं होने से पड़ रही मुश्किल
आल इंडिया राइस एक्सपोर्टस एसोसिएशन के एक पूर्व प्रमुख विजय सेतिया ने कहा कि एक कंटेनर में 20000 किलो या 20 टन बासमती चावल होता है और ऐसे कंटेनरों को भारत से समुद्री जहाजों द्वारा अलग-अलग देशों को भेजा जाता है। कंटेनरों को खाली करने के लिए लेबर की जरूरत पड़ती है परन्तु पिछले कुछ समय दौरान पंजाब से लेबर के बड़ी संख्या में अपने गृह राज्यों को लौट जाने के कारण लेबर की मुश्किल पेश आ रही है।आल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के मौजूदा प्रधान नाथी राम गुप्ता ने भी उक्त बात की पुष्टि की।
COMMENTS