![]() |
बरखेड़ी-जहांगीराबाद में मरीजों के पड़ोसियों की टेस्टिंग शुरू, नए शहर के एक दर्जन क्षेत्रों में सख्ती की तैयारी |
पलायन:कंटेनमेंट क्षेत्र में नाकाबंदी
नए शहर के जहांगीराबाद, कोटरा, साउथ टीटी नगर, बाणगंगा और पंचशील जैसे सघन आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है। जहांगीराबाद, बरखेड़ी, कोटरा और बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले कई किरायेदार और मकान मालिक दूसरी कॉलोनियों में किराये का मकान लेकर रहने जा रहे हैं या शहर में रहने वाले परिचित व रिश्तेदारों के यहां शरण लेने को तैयार हैं। ऐसे में प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्र की पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी है, ताकि संक्रमित क्षेत्र में रहने वाले लोग बिना पूरी जांचव क्वारेंटाइन अवधि पूरी किए दूसरे क्षेत्र में न जाएं। ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि दूसरे क्षेत्र के लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
अधिकतर मरीज संक्रमित क्षेत्र के
आज जो 72 मरीज मिले हैं, उनमें अधिकांश पहले से संक्रमित क्षेत्र में रहने वाले हैं या संक्रमितों के परिजन व संपर्क में रहे हैं। 108 कॉल सेंटर में पहले पहले दो दिन में 20, आज 15 कर्मचारी संक्रमित मिले। यहां संक्रमण कैसे फैला, प्रशासन इसकी पड़ताल कर रहा है। आज ओरियंटल कॉलेज परिसर में दो, पंचशील नगर व कल्ला खा मजिस्जद के पास 5-5, जिंसी में 4, बजरिया, बैरागढ़ व करोंद में 3-3,लालघाटी, इतवारा, कांग्रेस नगर में 2-2, वल्लभ नगर, निजामुद्दीन कॉलोनी में एक एक कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
इंदौर में 41, उज्जैन में 14
बीती देर रात आई रिपोर्ट में इंदौर में 41 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इन्हें मिलाकर इंदौर में अब तक 3922 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें 164 की मौत हो चुकी है। उज्जैन में 14 नए मरीजों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 747 तक पहुंच गई, यहां 64 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2203 हो गई है, यहां 68 लोगों की मौत हो चुकी है और 1456 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
COMMENTS