संक्रमित विधायक की वाहन चालक भी पॉजिटिव राजधानी में 40
![]() |
(Image source- Getty images) |
भोपाल. राजभवन की सुरक्षा में लगे तीन सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव आ गए हैं। एक सुरक्षाकर्मी को कुछ दिनों पहले ही भिंड स्थित 14वीं बटालियन से भोपाल बुलाया गया था, जहां उन्हें क्वारंटाइन किया गया था वहीं दो अन्य सुरक्षाकर्मी भी पॉजिटिव आ गए हैं। सुरक्षाकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद राजभवन एक बार फिर संक्रमित क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। पॉजिटिव आए एसएएफ जवानों की कांटेक्टस हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को क्वरेंटाइन होने के निर्देश दिए हैं। वहीं भाजपा कोरोना पॉजिटिव आए भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा के वाहन चालक भी पॉजिटिव आ गया है। भाजपा विधायक 19 जून को राज्यसभा के लिए हुए मतदान के बाद कोरोना की जांच कराई थी, 20 जून को सुबह विधायक औन उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए थे। हालांकि विधायक के साथ डिनर करने वाले पांच विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। आज आई रिपोर्ट में भोपाल में 40 नए संक्रमित मिले हैं
बागसेवनिया में 6, कोहेफिजा में पांच मरीज मिले
भोपाल में आज जो चालीस व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.उनमें बागसेवनिया के आधा दर्जन लोग शामिल हैं। तीन लोग एक ही परिवार के हैं, बाकी तीन भी आसपास ही रहते हैं। इसके अलावा कोहेफिजा की दो अलग-अलग कॉलोनियों में पांच नए संक्रमित मिले हैं। अशोका गार्डन में चार नए मरीज मिले, ये मरीज पहले से संक्रमित मिले व्यक्यिों के संपर्क में आने वाले ही हैं।
यहां भी मिल मरीज
हनुमानगढ़, बैरागढ़, गोविंदपुरा और जहांगीराबाद में आज फिर तीन-तीन नए पॉजिटिव आए हैं। कोटरा सुल्तानाबाद में भी दो मरीज मिले हैं। ज्ञात हो कि उक्त क्षेत्रों में पहले से संक्रमित मिल चुके हैं
और क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित है। काजीकैंप और शाहजहांनाबाद में भी नए मरीज मिले हैं।
बड़वानी में 9 पॉजिटिव
बड़वानी में आज सुबह आई रिपोर्ट में एक साथ नौ मरीज मिले हैं। ये दो अलग अलग कॉलोनियों के रहने वाले हैं। स्थानीय प्रशासन संक्रमितों को भर्ती कराने के साथ उनके संपर्क में आने वालों की तलाश कर रहा है। वहीं बीती देर रात इंदौर जिले की आई रिपोर्ट में 44 नए मरीज मिले हैं।
COMMENTS