चक्रवात 'निसारगा' (Cyclone Nisarga) बुधवार को महाराष्ट्र के तट के पर टकराएगा । इस चक्रवात में हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटे रहेगी और मुंबई सहित में प्रदेश के अन्य क्षत्रों में भारी वर्षा और तेज हवा चलेगी।
( Image Source: IMD Twitter Handle)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अरब सागर पर बने कम दबाव वाले क्षेत्र में अवसाद में कमी आई है और यह अगले 36 घंटों में तूफान तेजी से आगे बढ़ेगा।
Cyclone Nisarga is now moving NNE-wards and 270 km SSW of Alibag. Heavy Rainfall started over district of south coastal Maharashtra. It is likely to intensify further gradually during next 12 hrs.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 2, 2020
Please find the details in the bulletin:-https://t.co/QSfsJn8fMK pic.twitter.com/Mw8efaH5qr
COMMENTS