नई दिल्ली. ड्रैगन चीन और बॉर्डर पर चाहता क्या है? एक तरफ वह बातचीत से सीमा विवाद को हल करने की बात कर रहा है लेकिन दूसरी ही तरफ उसकी सेना ऐसी हरकतें कर रही है जिससे विवाद बढ़ता ही जाएगा। अब चीन ने एक ऐसी नई चाल चली है जिसे भारतीय सेना का पेट्रोल पॉइंट 14 (PP-14) तक पहुंचना मुश्किल हो जाए। दूसरी तरफ ईस्ट लद्दाख के गांव वालों ने चीनी चाल के बारे में बताया है। गांव वाले कहते हैं कि पैंगांग झील के पास चीनी सेना का निर्माण तेजी से जारी है ।
मिली जानकारी के मुताबिक, चीन ने गलवान घाटी में जो नई पोस्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया है ने यह नया निर्माण गलवान नदी और श्योक नदी के मिलने वाले पॉइंट के पास किया है।
PP-14 तक का रास्ता किया ब्लॉक
चीन की सेना ने यह निर्माण बहुत तेजी से किया है। इसमें सेना के लिए रहने की जगह, बाकी इंफ्रास्ट्रक्चर आदि बनाया गया है। इस चीनी निर्माण का मतलब है कि करीब एक किलोमीटर का रास्ता जो पैदल पीपी-14 तक जाता है, जिसपर कई दशकों से भारतीय सेना पट्रोलिंग करती रही है उसपर जाना हो सकता है आनेवाले वक्त में मुमकिन न हो।
COMMENTS