Varun Dhavan ने Karan Johar की मूवी Student of the year से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और रातों-रात एक स्टार बन गए थे. इसके बाद उन्होंने लगातार कई सक्सेसफुल मूवी दी लेकिन सुई धागा, स्ट्रीट डांसर 3डी और करण के प्रोडक्शन में बनी कलंक जैसी उनकी आखिरी कुछ मूवीज वैसा परफॉर्म नहीं कर सकी जैसी उनसे उम्मीदें लगाई जा रही थी. शायद यही वजह है कि अब वरुण ने अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव करने का मन बनाया है. सुनने में आया है कि अब इस एक्टर ने करण के प्रोडक्शन के दो बड़े प्रोजेक्ट्स को करने से इंकार कर दिया है.
खबरों के मुताबिक, करण का 'धर्मा प्रोडक्शन डायरेक्टर शशांक खैतान के साथमिस्टर लेले और रणभूमि जैसी फिल्में बनाने की प्लानिंग कर रहा था और दोनों में ही वरुण लीड रोल निभाने वाले थे. हालांकि, अब वरुण ने इन दोनों फिल्मों से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं.
COMMENTS