बॉलीवुड से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो किसी को भी एक्साइटमेंट से भर सकती है. दरअसल, कहा जा रहा है कि जोया अख्तर (Joya Akhtar) की अगली फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक साथ नजर आ सकते है. बताया जा रहा है कि यह एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी होगी और जोया इसको लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. जहां वह रणवीर के साथ दिल धड़कने दो (Dil dhadakne do) और गली बॉय (gully boy) जैसी मूवीज कर चुकी हैं वहीं कैटरीना के साथ उन्होंने जिंदगी न मिलेगी दोबारा (jindagi Na milegi dobara) बनाई थी.
पहली बार साथ नजर आएगी यह जोड़ी
सामने आईं कई रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन के चलते अभी तय नहीं हो पाया है कि आखिर इस प्रोजेक्ट की शूटिंग कब शुरू की जाएगी. कहा जा रहा है कि रणवीर अपनी बाकी फिल्मों का शेड्यूल तय करने के बाद जोया की फिल्म को अपनी डेट्स देंगे. अगर सब सब कुछ ठीक रहा तो यह पहली बार होगा जब रणवीर और कटरीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांस करती दिखेगी. रणवीर की बात करें तो कोरोना वायरस की वजह से उनकी फिल्म 83 की रिलीज अटक गई है.
COMMENTS