![]() |
(Image Source: Amazon) |
डिजाइन, डिसप्ले और लुक
इसमें आपको इस नॉच डिस्प्ले मिलेगा. फोन के बैक पैनल में कैमरा डिजाइन भी इस साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन जैसा ही है. इसकी बॉडी में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. बैक पैनल में रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर ऊपर की तरफ सेंटर में अलाइंड है. गाडमाड में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिए गए हैं. व लेफ्ट साइड में नैनो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए स्लॉट दिया गया हैं. फोन के ऊपर की तरफ माइक्रोफोन दिया गया है. वहीं, नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम आडियो जैक और लाउडस्पीकर ग्रिल्स दिए गए हैं. फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें 64 ईच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिसप्ले दिया गया है. जो 2340x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला है. यह किसी प्रीमियम स्मार्टफोन का टक्कर देता है. इसका लुक काफी शानदार है, डिसप्ले में शानदार ब्राइटनेस मिलती है, जो वीडियो कंटेंट कंज्यूम करते हुए आपको बेहतर क्लियरिटी देगा. डिसप्ले की क्वालिटी शानदार है.
Samsung Galaxy M21 की कैसी है परफॉर्मेंस?
इसमें Android 10.0 operating system के साथ 2.3GHz Exynos 9611-Octa Core processor का इस्तेमाल किया गया है. यह दो। स्टोरेज 4 GB रैम +64 GB स्टोरज और 6 GB रैम + 128 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज में आता है. फोन की स्टोरेज 512 GB तक बढाई जा सकती है. यह एलाइड-10 पर स्तवन ई 2.0 पर रन करता है.
इसकी पावर देने के लिए 6.000 mAh की दमदार लिथियम आयन बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 15 फास्ट चार्जिंग फीचर यूएसबी टाइप-सी कनेव्टिविटी के साथ दिया गया है. फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 2 दिन तक आराम से चला सकते है.
कैसा है कैमरा और इसके फीचर्स?
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा रेट एलईडी फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 48 MP का है. इसमें 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 5 MP का MICRO कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 20 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके कैमरे में कई तरह के मोइस दिए गए हैं, जिनमें प्री मोड, पेनरमा मोह नाइट मोड सुपर-स्लो-मोशन मोड स्लो-मोशन मोड और हाइपर लैप्स मोड शामिल हैं. प्रो मोड प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने वाले यूजर्स के लिए है, जिसमें वे अपने हिसाब से कैमरे की सेटिंग कर सकते हैं. फोन में नाइट मोड भी दिया गया है यानि आप इस बजट स्मार्टफोन से लो लाइट में भी फोटोग्राफी कर सकते हैं, इसके बैक कैमरे से आप 4K वीडियो बना सकते हैं . फ्रन्ट कैमरे से भी आप एचडी क्वालिटी वीडियो कैद कर सकते हैं. वीडियो क्वालिटी लिए भी इसका फ्रन्ट कैमरा शानदार है. इसमें आपको क्रिस्टल क्लियर फोटो क्वालिटी का एक्सपीरियंस मिलेगा. बस इसमें एक ही कमी रह गई है कि इसके कैमरे में optical image stabilization feature नहीं दिया गया है, जो इस बजट रेंज में काफी कॉमन है.
इस फोन में डॉल्बी एटमस फीचर दिया गया है, जो म्यूजिक लवर्स के लिए बेहतर ऑडियो प्रदान करता है
जानिए क्या रहा हमारा फैसला...
Samsung Galaxy M21 Smart phone के बेस वेरिएंट की कीमत 13,199 रुपए है. वहीं, इसके 6 GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए है.
इस प्राइस रेंज में अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसका बैटरी बैकअप शानदार हो और कैमरा फीचर भी जबरदस्त हों तो यह आपके लिए एक 'वैल्यू फॉर मनी' स्मार्टफोन साबित हो सकता है. फोन में दमदार बैटरी के साथ-साथ बेहतर कैमरा फीचर दिया गया है. यह स्मार्टफोन खास तौर पर चीनी बजट स्मार्टफोन मेकर्स के लिए एक बड़ी चुनौती है.
COMMENTS