बैन किये गये TikTok और दूसरे एप्स को प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटा दिया जायेगा। जिस डिवाइसेज में ये एप्स हैं, फिलहाल यूजर्स उन्हें यूज कर पायेंगे इन्हें बाद में ब्लॉक किया जा सकता है, इसलिए यूजर्स को सरकार ने उसी तरह के फीचर्स ऑफर करने वाले दूसरे एप्स पर स्विच करने की सलाह दी जाती है, जो अभी प्रयोग में है. नई दिल्ली. भारत ने सोमवार को चीन के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 59 चाइनीज एप पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. केंद्र की मोदी सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया है जब दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर तनाव चरम पर है. इस कदम से देश ने चीन को यह समझा दिया है कि भारत किसी भी स्तर पर झुकने वाला नहीं है. चीन को यह भी संदेश दे दिया गया है कि भारत दोस्ती निभाना जानता है, तो अपनी रक्षा करना भी जानता है. साथ ही चीन को यह भी संदेश दिया गया कि लड़ाई के साथ कमाई नहीं हो सकती. 15 जून को भारत-चीन की सीमा पर हुए संघर्ष के बाद चीन को लेकर पूरे देश में गुस्सा था. देश के कई हिस्सों में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और लोगों ने खुद से ही चीन के प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया था. इसी बीच गूगल प्ले स्टोर में रिमूव चाइना एप्स आया जिसको इंस्टॉल करने पर चीन के जितने भी ऐप होते हैं, वे अपने आप हट जाते थे. लेकिन चीन के दबाव में गूगल प्ले स्टोर से इस एप को हटा दिया गया. इन सब कदमों से चीन लगातार परेशान होता रहा. इसी बीच भारत में चीन के कई टेंडर भी रद्द कर दिये गये. इसके अलावा भारतीय इंजीनियर सोनम वांगचुक ने भी चीन के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है. वांगचुक लगातार लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि चीनी सामानों का बहिष्कार करें. उनको भारी तादाद में लोगों का समर्थन भी मिला है. बैन के बाद यूजर्स को बेहतर ऑप्शंस उपलब्ध कराये जायेंगसरकार का कहना है कि भारतीय के साइबर स्पेस की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है, जिसे भारत में मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स को किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सके.ऐसे में जरूरी पड़ने पर आगे भी इस तरह के कदम उठाये जा सकते हैं और यूजर्स को बेहतर ओशंस इस बैन के बाद उपलब्ध कराये जायेंगे. पहले भी टिक टॉक पर लग चुका है बैनइससे पहले अप्रैल, 2019 में भी मद्रास हाइकोर्ट ने टिक टॉक के कंटेंट पर आपत्ति जताते हुए भारत में इसपर बैन लगा दिया था. हाल ही में लाखों भारतीय यूजर्स ने एप पर महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को देखते हुए एप को बैन करने की मांग की थी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी टिक टॉक को पूरे देश में बैन करने की मांग की थी. |
Get all latest news Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with ASE News all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS