![]() |
(Image Source- Facebook) |
वाशिंगटन । कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में आलोचनाओं का सामना कर रहा चीन दुनिया की सबसे शक्तिशाली आर्थिक शक्तियों के संगठन 'ग्रुप ऑफ सेवन' (जी-7) में भारत के शामिल हान से बुरी तरह घिरने वाला है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत समेत चीन के धुर विरोधियों को शामिल करने के लिए इस सम्मेलन को आखिरी वक्त पर सितम्बर तक के लिए टाल दिया है। गौरतलब है कि इस संगठन में शामिल सभी 7 देश अमेरिका. फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा, इटली, जर्मनी और जापान कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं और चीन को कई बार सार्वजनिक रूप से खरी-खोटी सुना चुके हैं।
ट्रम्प के लिए भारत जरूरी
भारत के संबंध कोल्ड वॉर के समय से ही रूस के साथ बेहद प्रगाढ़ रहे हैं और अब पी.एम.मोदी के मास्टर स्टोक से चीन को चौतरफा घेरने में जुटे डोनाल्ड ट्रम्प के लिए भारत का साथ जरूरी हो गया है। ट्रम्प यह जानते हैं कि भारत के बिना वह चीन को मात नहीं दे सकते हैं ।