मध्यप्रदेश में कोरोना की भयावहता बहुत तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना आम जनता, अधिकारियों के साथ राजनेताओं के घर भी तेजी से दस्तक दे रहा है। कल मंत्री तुलसी सिलावट के बाद आज राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल इसकी चपेट में आ गए। अब मुख्यमंत्री के अलावा तीन मंत्री, चार मंत्रियों का स्टॉफ, आठ विधायक और आधा दर्जन पूर्व विधायक कोरोना की चपेट में हैं। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, भोपाल ग्वालियर के संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी और चंबल संभाग के संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भी संक्रमित हो चुके हैं। इसके पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरएसएस मध्य भारत प्रांत के दो वरिष्ठ पदाधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आए थे। आज सुबह आई रिपोर्ट में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल और उनका ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मंत्री पटेल एमएलए रेस्ट हाउस में रहते हैं। पटेल के संक्रमित होने के बाद शिवराज कैबिनेट में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है।
इंदौर, बड़वानी ग्वालियर में अधिक कोरोना का अधिक प्रभाव
भोपाल में आज सुबह आया आंकड़ों के अनुसार 246 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इसके अलावा इंदौर, बड़वानी और ग्वालियर में कोरोना बढ़ रहा है। बड़वानी में एक साथ 102 लोग संक्रमित मिले हैं। जिले में एक साथ इतने संक्रमित पहले कभी नहीं मिले। ग्वालियर में 80 और बीती रात आई रिपोर्ट में इंदौर में 64 नए कोरोना जिलों में नए मरीज मिले हैं। भोपाल के 1. गोविंदपुरा पुलिस लाइन में पांच, शहीद नगर में 7, ऋषि नगर में 6, राजदेव कॉलोनी के पास एक परिवार में तीन, ईएमई सेंटर में 2, एमएलस रेस्ट हॉउस में तीन लोग पॉजिटिव आए हैं। इनके अलावा करोंद स्थित कृष्ण नगर कॉलोनी में 4, अरेरा कॉलोनी में एक डॉक्टर परिवार में 3, लहारपुर में तीन, जहांगीराबाद में दो और प्रोफेसर कॉलोनी व चिरायु में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है।
संक्रमण की चपेट में आ चुके भाजपा नेता
शिवराज सिंह चौहान - मुख्यमंत्री
अरविंद भदौरिया- मंत्री
तुलसी सिलावट- मंत्री
ओपी सखलेचा- मंत्री
रामखेलावन पटेल- राज्यमंत्री
सुहास भगत- प्रदेश संगठन महामंत्री
आशुतोष तिवारी- संभागीय संगठन मंत्री
राकेश गिरी- विधायक
दिव्यराज सिंह- विधायक
नीना वर्मा- विधायक
ठाकुरदास नागवंशी- विधायक
विक्रम वर्मा- पूर्व केंद्रीय मंत्री
कमलेश जाटव- पूर्व विधायक
रघुराज कंसाना- पूर्व विधायक
मंत्रियों के पीए-ओएसडी पॉजिटिव
मध्य प्रदेश में चार मंत्रियों के स्टॉफ में भी कोरोना पहुंच
चुका है। मंत्री कमल पटेल के ओएसडी, महेंद्र सिंह सिसोदिया के स्टॉफ के छह कर्मचारी, इंदर सिंह परमार के पीए, गोविंद सिंह राजपूत के स्टॉफ में पदस्थ एक कर्मचारी संक्रमित हो चुका है। इसके अलावा आज पॉजिटिव आए राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल के ड्राइवर, देवतालाब से भाजपा विधायक गिरीश गौतम की पत्नी व नौकर पॉजिटिव आए हैं।
कांग्रेस के तीन विधायक सहित आधा दर्जन चपेट में
कांग्रेस के विधायक लखन घनघोरिया, कुणाल चौधरी, प्रवीण पाठक, पूर्व मंत्री चंद्रभान भनोट, देवेंद्र सिंह, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
COMMENTS