![]() |
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने किया निरीक्षण |
मंत्री सारंग आज सुबह गांधी मेडिकल कॉलेज पहुँचे और हमीदिया अस्पताल के निर्माणाधीन हिस्से का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर के लिये अलग से द्वार रखने को कहा। सारंग ने कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिये अस्पताल में समुचित व्यवस्थाएँ हों। सारंग ने कोरोना के उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन को बिस्तरों (बेड) की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने ऑक्सीजन के साथ ही वेंटिलेटर की सुविधाओं को बढ़ाने को कहा।
मंत्री सारंग ने बिना मास्क लगाए परिसर में घूम रहे लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिये कि परिसर में हर व्यक्ति मास्क में होना चाहिये। उन्होंने खाली जमीन के कॉर्नर को पार्क के रूप सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। सारंग ने कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर्स से भी चर्चा की।
इस मौके पर प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला, आयुक्त निशांत वरवड़े, संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत, संचालक डॉ. उल्का श्रीवास्तव, डीन डॉ. अरूणा कुमार, अधीक्षक और विभिन्न विभागों के एचओडी मौजूद थे।
Get all latest in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS