Covid-19 से पूरी दुनिया में हलचल हो गया है. कई क्षेत्रों में लोगों के भुगतान कम किए गए है. बॉलीवुड में भी अब सितारों की फीस में कमी की गई है. अब फिल्म निर्माता हर सितारे को पहले से कम पर साइन करना चाहते हैं क्योंकि पहले तो फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज हो नहीं रहीं और अगर होती भी है तो काफ़ी समय तक हाउसफ़ुल नहीं जा पाएंगी. इस कारण सितारों की फीस में कमी की गई है. पहले जहां सितारों की फीस ही फिल्म के बजट के 70 से 75 प्रतिशत होती थी. अब उनको कम फीस पर ही फिल्म में काम करना पड़ेगा.
Lock-down के पहले जहां सलमान खान ,अक्षय , वरुण जैसे बड़े एक्टर की कमाई फिल्म से 100-150 करोड़ों से ज्यादा होती थी. lock-down के बाद कई सितारों की फीस और कमाई 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट हुई है. बॉलीवुड के सभी खानस हो या ए लिस्ट सितारे करोड़ों फीस के साथ फिल्म से होने वाले लाभ में भी अपनी कमाई करते थे.
Covid-19 की मार लगभग सभी क्षेत्रों में पहुंची है.निर्माता निर्माताशक कम से कम फीस पर ही सितारों को साइन करेंगे. फिल्म थिएटर तक पहुंच सिंह की भी तो वह हाउसफुल नहीं दे पाएंगी. Covid-19 की मार वैक्सिंग बनने तक तो रहेगी ही क्षेत्र छोटा हो या बड़ा कोरोनावायरस का असर सभी क्षेत्रों में हुआ है।
COMMENTS