मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रात से शुरू हो रहे दस दिन लॉकडाउन को लेकर आज सुबह से बाजारों में अफरातफरी का माहौल है। लोग जरूरतव त्यौहार के हिसाब से सामान खरीदने के लिये उमड़ रहे हैं। उधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना जब अपनी स्थिति को लेकर भयावता से व्यापकता की ओर बढ़ता है तब इसका चक्र तोड़ने के लिये लॉकडाउन लगाना पड़ता है। भोपाल में भी इन्ही वजहों से लॉकडाउन किया जा रहा है। सरकार ने प्रदेश में कई जगह लॉक डाउन लगाकर स्थिति को कंट्रोल किया है।अब भोपाल में आने और जाने के लिए ई-पास बनेंगे। मिश्रा ने कहा सभी बहनें इस बार ई-राखी बनाएं। उन्होंने कहा कांग्रेस के जो नेता लॉक डाउन पर सावल उठा रहे है वो गारंटी दे कि वो कोरोना रोकलेगे हम।
लॉक डाउन हटा लेंगे। 3500 पुलिसकर्मी होंगे तैनात
आज रात आठ बजे के बाद से लागू होने जा रहे टोटल लॉकडाउन में अन्य दुकानों के साथ राखी की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। तीन महीने के लॉकडाउन में आर्थिक तंगी झेलने वाले फुटकर समान विक्रेताओं को राखी के त्यौहार से काफी उम्मीद थी, लेकिन वह भी समाप्त हो गई। इधर लॉकडाउन को लेकर भोपाल कलेक्टर और डीआईजी आज पूरे शहर का निरीक्षण कर विशेष चेकिंग पाइंट के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती व अधिकारियों की समीक्षा करेंगे। बताया जाता है कि साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिस बल लगाया जा रहा है। बकरीद व राखी के दिन आरएफ भी तैनात करने पर विचार चल रहा है। मानीटरिंग के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ नायब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम को क्षेत्र बार तैनात किया जा रहा है, वहीं व्यवस्था बहाल रखने के लिए निगम का अमला व अधिकारी तैनात रहेगा।
Get all latest in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS