मध्य प्रदेश में कोरोना-काल में राजनीति 'मास्क' के इर्दगिर्द नजर आने लगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज सुबह 'बिकाऊ विधायकों' को लेकर चिंता प्रकट कर दी व पत्रकारिता से बिकाऊ नहीं टिकाऊ का नारा उछाला तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बिकाऊ और टिकाऊ नेताओं की व्याख्या कर डाली।
.@INCMP बिल्कुल सही कह रही है टिकाऊ है तो सिर्फ @BJP4India ही है। #Delhi में भी टिकी है मध्यप्रदेश में भी टिकी है। pic.twitter.com/uvqYjnYpYI
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 31, 2020
उधर कल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी मंत्री 30 फीसदी वेतन कोरोना सीएम रिलीफ फंड में दान करें। उनके कड़े निर्देश के बाद मास्क में नजर आये मंत्रियों को लेकर कांग्रेस ने चुटकी ली और कहा है कि नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य मंत्रियों को जिसने भी मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया है,उसके लिये 11 हजारका ईनाम पूर्वघोषणा के मुताबिक तैयार है। वहीं सांसद विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री से कहा कि क्या मास्क नहीं लगाये दिखे नरोत्तम मिश्रा पर कार्रवाई की कल्पना कर सकते हैं। दरअसल आज सुबह दिग्विजय ने ट्वीट पर कहा- 'विधायकों की खरीद पर कांग्रेस के चिंतित होना स्वाभाविक है पर घबराने की जरूरत नहीं हैं।' सिंह ने महात्मा गांधी की कही गई बात उध्दत करते हुए लिखा-लोग चाहे मुट्ठी परहों,पर संकल्पवान हों। अपने लक्ष्य में दृढ आस्था हो तो वे इतिहास भी बदल सकते हैं।'
विधायकों की ख़रीद पर कॉंग्रेस को चिंतित होना स्वाभाविक है, पर घबराने की ज़रूरत नहीं है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 31, 2020
लोग चाहे मुट्ठी भर हों,
लेकिन संकल्पवान हों,
अपने लक्ष्य में दृढ़ आस्था हो,
वे इतिहास को भी बदल सकते हैं...
~महात्मा गाँधी
हॉट लाइन के सौजन्य से
दिग्विजय सिंह की यह बात मप्र और राजस्थान में कांग्रेस के विधायकों की बदलती निष्ठाओं के संबंध में कही है।लेकिन नरोत्तम मिश्रा ने इस पर तत्काल चुटकी ली कि टिकाऊ तो सिर्फ भाजपा ही है जो केंद्र व राज्य में मौजूद है।कांग्रेस तो म प्र व राजस्थान में सरकार ही नहीं चला पाई।मिश्रा ने मप्र कांग्रेस में 37 सौ पदाधिकारियों पर भी तंज किया और कहा कि विश्व का सबसे बड़ा संगठन यही है। दतिया विधानसभा क्षेत्र में ही कांग्रेस के 10-15 पदाधिकारी हैं।
मास्टरप्लान पर विवाद
इधर भोपाल के मास्टरप्लान पर भी राजनीति सुर्ख होने लगी है। दरअसल भाजपा सकारमास्टरप्लान को अंतिम रूप देने में जुटी है। कल इसे लेकर कांग्रेस के पीसी शर्मा व भाजपा के आलोक शर्मा भी आमने सामने आये थे। आज दिग्विजय ने ट्वीट कर इसे नया एंगल दे दिया है। उन्होंने कहा है- 'जो भी अधिकारी व राजनेता इसमे शामिल हैं, उन पर कार्रवाई होना चाहिये।भोपाल की हजारों करोड़ की शासकीय भूमि परराजस्व अधिकारी व राजनेता कब्जा कर अरबपति बन गये हैं।इनके चेहरे उजागर होना चाहिये।
COMMENTS