जीएसटी चोरी को लेकर गुटखा किंग किशोर वाधवानी के बाद अब डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंवेस्टीगेशन (DGGI) ने शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस दिया है।
भोपाल. जीएसटी चोरी को लेकर गुटखा किंग किशोर वाधवानी के बाद अब डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंवेस्टीगेशन (DGGI) ने शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस दिया है। डीजीजीआई की टीम ने मंगलवार को प्रदेश के प्रमुख शराब कारोबारी सोम ग्रुप पर छापे की कार्रवाई की गई। डीजीजीआई की दो अलग-अलग टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनकी रायसेन जिले की दो शराब फैक्ट्रियों पर छापे मारे गए। मंगलवार को सुबह से ही दस्तावेजों को खंगाला गया है और स्टॉक का भी मिलान किया गया।
एक-दो दिन में होंगे खुलासे
जीएसटी में गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज हाथ लगे हैं। आवास और दफ्तरों पर भी कार्रवाई होने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी है। यह भी बताया जा रहा है कि इस ग्रुप के दूसरे स्थानों की फैक्ट्रियों को भी जांच के दायरे में लिए जाने की संभावना है। शुरूआती जांच पड़ताल में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी भी सामने आई है। डीजीजीआई के आला अधिकारी फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। वे एक-दो दिन में इसका खुलासा कर सकते हैं।
_________________________________________
Get all Business News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with ASE News all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS