भोपाल. मध्य प्रदेश में कल मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। शिवराज केे मंत्रिमंडल में दो दर्जन मंत्रियों को जोड़ा जा रहा है। संगठन के साथ लगातार बैठकों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज की नयी टीम का खाका तैयार हो गया है,इसे कुछ पुराने और अधिकांश नये चेहरों व सिंधिया खेमे के प्रतिष्ठित चेहरों को मिलाकर तैयार किया गया है। किल कोरोना अभियान के शुभारंभ के बाद आज मुख्यमंत्री ने कहा कल मंत्रिमंडल विस्तार होगा। इसके लिए है मंथन में विष और अमृत दोनों निकले है, शिव तो विष पी लेते हैं।
जानकार सूत्रों का कहना है कि कल सुबह से रात तक तीन दौर की बैठकों के बाद शिवराज व भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हाइकमान की मंशा के मुताबिक मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है। इसके बाद दिल्ली में केंद्रीय नेताओं को अवगत कराया गया। यद्यपि दो-तीन नामों को लेकर शिवराज व संगठन में सहमति पूरी तरह नहीं बन रही थी,यह नाम ऑपरेशन लोटस का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।
आज सुबह दिल्ली में मप्र के मामलों के प्रभारी विनय सहाबुद्धे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस सूची पर बात की। नड्डा इस पर अमित शाह से भी बात करेंगे और औपचारिक मंजूरी लेकर सहाबुद्धे सूची लेकर भोपाल आ जाएंगे। इसके बाद कल इन्हें शपथ दिला दी जाएगी। बताया जाता है कि डिप्टी सीएम के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने की कोशिश सुबह तक भी जारी रही। यदि सिंधिया के किसी समर्थक को यह पद देना पड़ता है तो भाजपा की ओर से भी एक डिप्टी सीएम बनाया जाएगा,इसमें नरोत्तम मिश्रा या किसी अन्य वरिष्ठ विधायक का नंबर लगेगा।
दरअसल भाजपा संगठन और खुद मुख्यमंत्री भी डिप्टी सीएम के फार्मूले पर असहज हैं क्योंकि इससे दो नये पॉवर सेंटर बन जाएंगे। एक पॉवर सेंटर तो सिंधिया समर्थक नेताओं का कैबिनेट के भीतर स्वाभाविक रूप से बन रहा है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में सिंधिया समर्थकों की संख्या दस के आसपास हो जाने से यह पॉवर सेंटर बन रहा है। इसे लेकर भाजपा के कई विधायक और संगठन पहले से ही 'सतर्क' हैं। सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट में कुछ पुराने मंत्रियों को फिर वापस जगह दी जा रही है लेकिन बेहद सीमित संख्या में,इसके अलावा उन भाजपा विधायकों की लॉटरी खुल रही है जो कई बार चुनाव जीत चुके हैं लेकिन पंद्रह साल के भाजपा शासन में मंत्री नहीं बनाए गए हैं।
आनंदीबेन आज कार्यवाहक राज्यपाल की शपथ लेंगी
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज कार्यवाहक राज्यपाल की शपथ लेंगी। उन्हें हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजभवन में शपथ दिलाएंगे। उनकी शपथ के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस समेत मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यवाहक राज्यपाल आज भोपाल में रुकेंगी। मध्य प्रदेश गठन के बाद प्रदेश में यह सातवां मौका होगा जब कार्यवाहक राज्यपाल को शपथ दिलाई जाएगी ताकि राज्य शासन के महत्वपूर्ण और विधि संबंधी दायित्वों का निर्वहन किया जा सके। इसके पहले जीपी सिंह ही ऐसे राज्यपाल रहे हैं जो दो बार कार्यवाहक की ही भूमिका में प्रदेश की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
_________________________________________
Get all latest news Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with ASE News all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS