रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म 'बोल बच्चन' 6 जुलाई 2012 रिलीज हुई थी. फिल्म के 8 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर 'बोल बच्चन' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें अमिताभ और अभिषेक बच्चन साथ नजर आ रहे थे. अजय देवगन ने फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी को भी टैग किया. अजय देवगन ने तीनों सहयोगी कलाकार को याद किया परन्तु अन्य कलाकारों को भूल गए.
2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में आसिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, नीरज वोहरा और अर्चना पूरन सिंह कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, अजय देवगन के टि्वटर पर ट्वीट के बाद प्राची देसाई ने अजय देवगन को फिल्म के दूसरे कलाकारों की याद दिलाई। प्राची देसाई ने ट्वीट किया, 'अजय देवगन, ऐसा लगता है कि आप बाकी कलाकारों याद करना भूल गए.हम सबने साथ मिलकर एक शानदार फिल्म की थी.
अजय देवगन की इसके बाद खूब आलोचना की गई है. और प्राची देसाई की बहुत सराहना की गई है. प्राची देसाई के सवाल पर भी देव अजय देवगन ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.
प्राची देसाई ने अभिनय की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. इसके बाद उन्हें बड़े पर्दे में कई फिल्म की है. फिलहाल प्राची देसाई फिल्मों से अभी दूर है.
COMMENTS