![]() |
(Photo: social media) |
अनिता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन का हेयर ड्रेसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.सौम्या को सेट से दूर क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है। वही कोरोना पॉजिटिव हेयर ड्रेसर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा गया है।
शो के निर्माता कहना है,कि सभी कलाकारों और स्टाफ का परीक्षण शूटिंग शुरू होने से पहले ही कर लिया गया था. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।लेकिन जब एक बार फिर से स्टाफ का परीक्षण हुआ तो ही उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। तब से न तो सौम्या और न ही उनका स्टाफ हमारे साथ काम कर रहा है। शो की शूटिंग को बंद नहीं किया गया है और बाकी कलाकार शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।
सभी कलाकारो और उनका स्टाफ नेगेटिव है और हमने उन्हें काम के बीच खुद से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है। सेट पर सरकार की तरफ से तय किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
इसके अलावा भी दो धारावाहिक के मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.टीवी शो मेरे साईं से जुड़ा एक सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, और डॉ.बीआर अम्बेडकर के सेट पर एक्टर जगन्नाथ निवांगुने कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। मेरा साईं की शूटिंग बंद कर दी गई है जबकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की शूटिंग 3 दिन बंद करके 8 जुलाई से चालू कर दी गई है.
COMMENTS