अभिनेता संजय खान के बेटे जायद खान, बॉलीवुड में फिर एंट्री. जायद के करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म "चुरा लिया है तुमने से "की.यह फिल्म उन्हें बालीवुड में पहचान न दिला सकी.उन्हें पहचान मिली शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना से .जायद के किरदार को इस फिल्म में काफी पसंद किया.
उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. इसके बाद से जायद ने चाहे कितनी भी फिल्में की हों, चाहे वे लीड रोल में या सपोर्टिंग रोल में नजर आए हों उन्हें मैं हूं ना जैसी पॉपुलैरिटी मिली नहीं, मैं हूं ना जैसी सक्सेसफुल मूवी दोबारा नहीं मिली.
उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. इसके बाद से जायद ने चाहे कितनी भी फिल्में की हों, चाहे वे लीड रोल में या सपोर्टिंग रोल में नजर आए हों उन्हें मैं हूं ना जैसी पॉपुलैरिटी मिली नहीं, मैं हूं ना जैसी सक्सेसफुल मूवी दोबारा नहीं मिली.
जायद शब्द, दस, शादी नंबर 1 और स्पीड जैसी फिल्मों में नजर आए.ये फिल्म उन्हें मैं हूं ना जैसी सक्सेस न दिला सकी. इसके बाद वह सलमान खान की फिल्म युवराज मूवी में वे नजर आए. हालांकि फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर पाने में नाकामयाब रही.
अंजाना अंजानी और देज जैसी फिल्मों में नजर आए. साल 2015 में एक्टर की फिल्म शराफत गई तेल लेने रिलीज हुई थी.लेकिन इसके बाद 5साल तक फिल्में नहीं कि. 5 साल बाद जायद खान बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. इस साल 2020 में उनकी फिल्म देसी मैजिक रिलीज की तैयारी में थी. अब Covid-19 की महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज में कितना समय लगता है, फिल्म इस साल रिलीज हो भी पाएगी कि नहीं ये चर्चा का विषय होगा.
बालीवुड में पहचान बनाने के लिए सिर्फ स्टार किड होना ही काफी नहीं है. वे फिल्मी परिवार से होने के बावजूद बॉलीवुड में अपना पांव नहीं जमा सके.
सुत्रो के अनुसार जायद खान छोटे पर्दे पर भी दिखाई देंगे. यानी छोटे परदे का सहारा. वे ‘हासिल’ सीरियल के साथ टीवी पर डेब्यू कर रहे हैं. सोनी चैनल पर जल्द शुरू हो रहे इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. शो में वे बिजनेस टायकून रणवीर रायचंद के रोल में नजर आएंगे.अब छोटा पर्दा बड़ा काम कर रहा है.लाइफ की बात करें तो जायद खान का जन्म 5 जुलाई, 1980 को मुंबई में हुआ जायद खान ने साल 2005 में मलाइका पारेख से शादी की थी. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं.
COMMENTS