सुशांत सिंह राजपूत को उनके फैंस अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बिहार के एक्टर सुशांत के लिए उनके गृहनगर सुशांत पूर्णिया में उनके नाम पर एक चौक और सड़क का नाम रखा गया है।मधुबनी चौक से माता चौक की ओर जाने वाली सड़क का नाम सुशांत सिंह राजपूत कर दिया गया है। पहले इस चौक का नाम फोर्ड कंपनी चौक था जिसे बदल कर सुशांत सिंह राजपूत चौक कर दिया है।मेयर सविता सिंह ने नगर निगम की ओर से सुशांत को श्रद्धांजलि दी बोर्ड लगाकर विधिवत दोनों जगह का नामकरण किया। पांच दिन पहले ही नगर निगम की स्थायी समिति ने यह फैसला लिया था।
मेयर ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुशांत सिंह की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।उन्होंने सीएम नितीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में लिखा है, "मुझे भारत व बिहार सरकार पर पूरा भरोसा है कि सरकार सीबीआई जांच की अनुमति जरूर देगी।"सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है. फैन्स लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि उनके मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए.
14 जून को पटना, बिहार के रहने वाले अभिनेता सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत के बाद से ही डिप्रेशन और नेपोटिज्म पर बहस चल रही है।
टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता' में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काय पो छे !' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. सुशांत काफी कम समय में बालीवुड में अपनी पहचान बना चुके थे.
पिछले महीने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की मौत Asphyxia की वजह से हुई है, जिसका मतलब होता है शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाना। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर पूछताछ अभी भी जारी है.
Get all latest in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS