Vivo Y30 के specifications
Vivo Y30 कुछ दिन पहले ही मलेशिया में लॉन्च हुआ और इस smartphone को कंपनी भारत में लाने वाली है। फोन में पंच होल डिसप्ले के साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.47 इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाला एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगा।
यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें आपको वीवो का फन टच ओएस देखने को मिलेगा। Vivo Y30 को मीडियाटेक हेलिया पी35 चिपपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.3गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में आपको मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो यहां भी आपको निराशा नहीं मिलेगी। कंपनी ने इसे क्वाड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है और फोन में 13 + 8 + 2 + 2 एमपी का कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन मुख्य सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। डुएल सिम कार्ड सपोर्ट इस फोन में 4जी VoLte सपोर्ट है और इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ भी मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं फेस अनलॉक भी आपको मिलेगा। रही बात बैटरी की तो कंपनी ने इसे 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है।
Get all latest news Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with ASE News all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS