कोरियॉग्रफर सरोज खान का शुक्रवार को मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ़ होने कारण 24 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । शुक्रवार तड़के 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो उपचार के बाद सबसे पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया गया।
लेकिन उनका यह टेस्ट नेगेटिव आया। सरोज को कोरोना नहीं हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनको काफी समय डायबिटीज की पेशंट थीं। उनको 3 -4 दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी। लेकिन 71 साल की सरोज खान की अचानक दिल की धड़कन रुक जाने के कारण उनकी मौत हो गई। सुत्रो की मानें तो सरोज खान के इलाज का खर्च सलमान खान का फाउंडेशन उठा रहा था। अलवीरा अग्निहोत्री ने भी सरोज खान के इलाज में मदद की थी। सरोज खान की बेटी सुकैना खान ने मिडिया को बताया कि जब से सरोज खान सांस लेने में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं, सलमान खान उनका सारा अस्पताल में हो रहे इलाज का खर्चा उठाने रहे थे. सुकैना के बेटे की दिल की सर्जरी में भी सलमान ने उनकी काफी सहायता की थीं।
COMMENTS