देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इन दिनों सबसे ज्यादा कोविड-19 से प्रभावित है. कोरोनावायरस ने हर किसी के दिलों और दिमाग में डर सा पैदा कर दिया है. यही डर टीवी एक्टर करण टैकर के अंदर भी आ गया है, डर की वजह से उन्होंने अपने परिवार वालों के साथ मुंबई ही छोड़ दी है.
करण टैकर मुंबई के खार वेस्ट क्षेत्र में रहते हैं, उनकी ही बिल्डिंग में है कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. अपने बुजुर्ग माता-पिता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वो लोनावला शिफ्ट हो गए हैं. कोरोनावायरस से उनका परिवार सुरक्षित है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण टैकर ने बताया, मैं और मेरे माता पिता फिलहाल एंबी वैली सीटी में रह रहे हैं. मुंबई में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले चलते हो हमें शिफ्ट होना पड़ा. मेरी बिल्डिंग में इसके कई मामले सामने आ चुके हैं और मेरे माता-पिता बुजुर्ग हैं.मै उनके सेहत और स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहता हूं." भगवान की कृपा से अभी मेरा परिवार इस कोरोनावायरस की चपेट में नहीं आया है. हमने खुद को सुरक्षित रखने के लिए मुंबई छोड़ लोनावला अस्थायी रूप में शिफ्ट हो गए.
कारण का कहना है कि जहां वर्तमान में रह रहे हैं, वहां चिकित्सा सुविधाओं की कमी है. लेकिन मैं अपने माता-पिता के साथ हूं और सुरक्षित हूं.कोरोना के मामले कम होते ही मैं वापस मुंबई लौट जाऊंगा. फिलहाल मैं कोई रिस्क नहीं ले सकता हूं.
COMMENTS