![]() |
Image source- social media |
महामारी के बाद शूटिंग शुरू करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक अक्षय कुमार की ' बेल बॉटम भी है , जिसके ग्लासगो में बनाए गए सेट पर सेफ्टी के खास इंतजाम किए गए हैं . एक तरफ जहां मेकर्स ने वहां सैनिटाइजेशन टनल बना दी है वहीं लोकल यूनिट को भी सेट के दायरे में ही रखा गया है ...
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए यूनिट अगस्त के पहले हफ्ते में ग्लासगो गई थी . कोविड -19 के बाद शूटिंग शुरू करने वाली यह बॉलीवुड की कुछ सबसे पहली टीम्स में शामिल है . एक महामारी के बीच शूटिंग करने के अपने कई रिस्क हो सकते हैं , इसलिए को - प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने भी वहां जाने का फैसला किया ताकि वह निगरानी कर सकें कि सेफ्टी का ख्याल अच्छी तरह से रखा जाए .
ताकि यूनिट के लोग बाहर से न मंगाएं अपना खाना एक सोर्स ने बताया कि इस फिल्म से जुड़े क्रू मेंबर्स , जिनमें लोकल ड्राइवर्स और यूनिट के बाकी मेंबर्स शामिल हैं , को साफ कह दिया गया है कि वे शूटिंग के लिए खाली कराए गए इलाके में ही रहें ताकि उनका बाहरी दुनिया से कम से कम मिलना - जुलना हो सके . प्रोडक्शन टीम इस बात का भी ख्याल रख रही है कि खाना उनकी तरफ से रखे गए कुक ही बनाएं ताकि यूनिट के लोग बाहर से खाना ऑर्डर न करें.
रोज ली जाती है ऑक्सीमीटर और टेम्प्रेचर रीडिंग ( सोर्स के मुताबिक , ' कास्ट और क्रू एक ही लोकेशन पर साथ रह रही है . वहां मौजूद एक डॉक्टर की तरफ से रोज उनकी ऑक्सीमीटर और टेम्प्रेचर रीडिंग ली जाती है . एक तरफ जहां सेट को रोज शूटिंगके बाद सैनिटाइज किया जाता है , वहीं वहां सैनिटाइजेशन टनल्स भी बनाई गई हैं , जिनसे होकर ही क्रू सेट पर पहुंचता है . जैकी इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि जरूरी मेडिकल इक्विप्मेंट्स वहां हमेशा मौजूद रहे मास्क भी दिए जाएं, साथ ही 145 मेंबर्स के क्रू को मास्क उपलब्ध हों.
छह फीट की दूरी बनाने की रहती है पूरी कोशिश इस थ्रिलर की कहानी 80 के दशक में एक के बाद एक हुए कई प्लेन हाईजैक्स पर बेस्ड है और इसमें हुमा कुरैशी , लारा दता और वाणी कपूर जैसी एक्ट्रेस भी नजर आएंगी.जाहिर सी बात है कि ऐसे में हर शॉट में ज्यादा वक्त लगता है क्योंकि हर एक्टर को पहले अपनी हेयरस्टाइलिंग टीम और फिर मेकअप आर्टिस्ट्स के पास जाना होता है.सोर्स ने बताया कि सेट पर हर किसी के बीच छह फीट की दूरी बनाने की पूरी कोशिश होती है . कहा जा रहा है कि रंजीत एम तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग अगले दो सप्ताह में खत्म होने वाली है.
फिल्म की कहानी प्लेन हाईजैकिंग पर आधारित होगी, जिसमें अक्षय कुमार एक जासूस का किरदार निभाते दिखेंगे और लारा दत्ता उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी.वाणी कपूर, हुमा कुरेशी जैसे स्टार महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.
COMMENTS