ये थे आरोपी
मामले में कुल 49 आरोपी थे, जिसमें से 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है। बाकी बचे सभी 32 मुख्य आरोपियों पर फैसला हुआ। कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को व्यक्तिगत तौर पर शामिल होने को कहा था। हालांकि 6 आरोपी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। इस मामले में मुख्य आरोपियों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, विनय कटियार,जयभान सिंह पवैया, राम विलासवेदांती, ब्रज भूषण शरण सिंह, महंत नृत्य गोपाल दास, चम्पत राय, साध्वी ऋतम्भरा, महंत धरमदास मुख्य आरोपी थे।
फैसले के बाद आडवाणी के घर पहुंचे कानून मंत्री रविशंकर
विशेष सीबीआई कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद कानून मंत्री आडवाणी के पहुंचे। कानून मंत्री ने आडवाणी को कोर्ट के फैसले की जानकारी दी। उधर सीबीआई स्पेशल कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि न्याय की जीत हुई।
जस्टिस सुरेंद्र यादव का अंतिम फैसला इसलिए मिला था एक साल का सेवा विस्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव का यह अंतिम फैसला होगा। आज बाबरी ध्वंस का फैसला फैसला सुनाने के साथ ही वे रिटायर हो रहे हैं। सीबीआई की अदालत के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव को 1 साल का कार्यकाल विस्तार मिला था।
बाबरी विध्वंस केस की सुनवाई को देखते हुए ही सुरेंद्र कुमार यादव को यह सेवा विस्तार दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई जल्द कर फैसला सुनाने का आदेश दिया था। सुरेंद्र कुमार यादव फैजाबाद से बेहद करीब से जुड़े रहे। उनकी पहली तैनाती बाद फैजाबाद जिले में ही हुई थी, जिसका नाम अब अयोध्या हो चुका है।
COMMENTS