टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो बीग बॉस (big boss) अपने नए सीजन के साथ आने वाला है। Big boss 14 ग्रैंड प्रीमियर में सलमान खान ने इस बार अपनी एंट्री के साथ जस्ट चिल सांग पर डांस किया। साथ ही उन्होंने इस साल कोरोना महामारी से दुनिया और खुद पर हुए प्रभाव पर भी बात की। सलमान ने कहा कि हम सभी को आत्मनिर्भर बनना है। इस बार लॅाकडाउन में सैलरी भी डाउन है। हौसला भी सभी का डाउन है।
हम सभी ने लॅाकडाउन में कई तरह के नए काम वक्त बिताने के लिए किया । सलमान ने अपने फार्म हाउस पर जो काम किए हैं, उसको अपने फैंस के साथ शेयर किया । जहां पर सलमान खान के पेटिंग करने से लेकर खेती करने और साफ-सफाई के साथ कोरोना दान की भी झलक दिखाई गई। आपके लिए भी सबकुछ ठीक करने की कोशिश करते हैं वो भी एंटरटेनमेंट के जरिए।
वो भी टीवी के नंबर 1 रियलिटी शो बिग बॅास के द्वारा। उन्होंने आगे कहा कि बिग बॅास 13 सुपरहिट रहा। इतना हिट हुआ कि इसका टाइम आगे बढ़ाना पड़ा। इसके बाद ही दुनिया बिग बॅास का घर बन गया।
इस बार का बिग बॉस अलग है लॅाकडाउन में जो भी कुछ नहीं किया वो सब बिग बॅास में होगा। सलमान ने ये बताया कि बिग बॅास में बाहर का खाना होगा।स्पा मिलेगा जिसे सभी ने लॅाकडाउन में मिस किया। बीबी थिएटर के साथ शॅापिंग करने के लिए बीबी मॅाल भी होगा। कुल मिलाकर 2020 को बिग बॅास जवाब देगा। सलमान ने बातचीत में ये भी कहा कि कोविड में मैंने भी अपने 3 करीबी लोगों को खो दिया। कोविड मेरे घर की बिल्डिंग और मेरे फार्म हाउस के पास पहुंच गया था। ये काफी डरावना था। बता दें कि शो के पहले कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया है। वो होंगे कुमार सानू के बेटे जानू कुमार।
दुनिया का बड़ा राइटर भी बिग बॅास नहीं लिख सकता सलमान ने कहा कि ये शो स्क्रिप्ट पर नही है। दुनिया का बड़ा राइटर भी ये शो लिख नहीं सकता है। जो भी कंटेस्टेंट दिखाई देते हैं वो रियल में खुद वैसे होते हैं। फिर चाहे वह गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल या हिना खान हो। मैं फार्म हाउस पर था, परिवार सुरक्षित रहे सलमान ने कहा कि ये साल काफी कुछ सीखा के जा रहा है। मैं भी 6 महीने घर से नहीं निकला। मैंने पहली बार शूटिंग की बिग बॅास के लिए की है। मैं फार्म हाउस पर रहा पर ताकि मेरे माता पिता घर पर सेफ रहें। लॅाकडाउन के पहले मैं वहां गया था शुक्र है कि खुली जगह पर फॅार्म हाउस है। जो कि मेरे पिता ने 30 साल पहले ली थी। जो आज काम आ रहा है। मैं थिएटर और अस्पताल नहीं जाता। वहां लोग मुझे देखने लगते हैं। इसलिए अपने काम को काफी याद किया।
6 महीने बाद काम शुरू किया है ,शूटिंग पर आकर डर लग रहा है। यहां सारी सावधानी है फिर भी डर लगता है। आजकल छींक खांसी और किस से डर लगता है। लाइफ चलती रहेगी। बिग बॅास 14 आएगा। सभी का दिमाग कोरोना से हटेगा। सोशल मीडिया पर फैंस का टकराव होगा। कोई मेरे साथ होगा कोई मेरा दुश्मन। लेकिन इतनी गुजारिश है कि सही भाषा के साथ सोशल मीडिया पर बात हो। बिग बॅास के सेट पर कोरोना सेफ्टी बिग बॅास 14 में 16 कंटेस्टेंट होंगे। सभी को काम मिलेगा। मेरे लिए यही सही है कि लोगों को शो के जरिए काम मिल रहा है। शो के लिए जो काम कर रहे हैं उन लोगों को काफी सावधानी रखनी होगी। 100 कैमरा मैन होंगे। सभी क्रू के सदस्यों का कोरोना टेस्ट होगा। आवश्यक बातों का ध्यान रखा जाएगा। ये काफी मुश्किल होने वाला है।
सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर गेम के अंदर नजर आएंगे
सलमान ने सिद्धार्थ शुक्ला से बातचीत में कहा कि काम सभी को शुरू करना होगा। रोज की जरूरत को पूरा करने के लिए काम जरूरी है। साथ ही ये भी बताया कि इस सीजन में हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला गेम का अहम हिस्सा होंगे। सलमान ने ये भी कहा बिग बॅास 13 सीजन का मुकाबला करना मुश्किल है। 30 साल में पहली बार 6 महीने घर पर बैठा कोरोना पर सलमान ने बताया कि नौकरी के साथ 2020 को किसी हद तक जवाब दे सकते है। काम शुरू हो गया लोगों की रोजी रोटी शुरू हो गई। 2020 को इसी तरह जवाब दे सकते है।
6 महीने से मैंने काम नहीं किया। 30 साल में पहली बार ऐसा हुआ है। मेरी वेकेशन केवल क्रिसमस से नए साल तक की होती है। इस बार जबरदस्ती का वेकेशन मिला है। मेरे लिए काम ही सबसे जरूरी है। मैंने प्यार किया के पहले यही सोचता था काम मिलेगा या नहीं। बाद में ये सोचा कि काम बेहतर कैसे होगा। मेरे लिए काम ही सबकुछ रहा है। बिग बॅास 14 किया इससे लोगों को नौकरी मिलेगी मैं ये सीजन भी इसी वजह से कर रहा हूं कि लोगों की नौकरी लगेगी। लोगों के घर पर राशन आएगा। बिग बॅास 14 में लार्ज यूनिट है। कई सारे लोग हैं सभी को नौकरी मिलेगा। इस बार का सीजन पहले के सीजन से महंगा होगा। सलमान ने सभी क्रू के लोगों की सैलरी के पर भी बात की। दर्शकों को भी इस शो से कोरोना से ध्यान हटाने का मौका मिलेगा और खूब एंटरटेनमेंट होगा।
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS