बाजारों की उठापटक और और कोराना काल में लगातार नए-नए आईपीओ (IPO) आ रहे हैं इसी कड़ी में आज तीन आईपीओ ओपन हुए जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के डिफेंस कंपनी मडगांव शिपयार्ड (Mazagon Dock Shipyard), यूटीआई एएमसी (UTI AMC) और लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर (Likhita Infrastructure). आज खुले इन आईपीओ में 1 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं आइए जानते हैं इन आईपीओ के बारे में
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स- Mazagon Dock Shipyard
यह सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 135 145 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आइपीओ के तहत 30599017 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जायेगी. इस आईपीओ से 444 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में लिस्ट कराया जायेगा.
यूटीआई एएमसी- UTI AMC
कंपनी ने इश्यू के लिए 552-554 रुपये का प्राइस बैंड रखा है. इस इश्यू में 38987081 शेयर ओएफएस के तहत पेश होगी है. इस प्राइस बैंड पर आइपीओ से 2,152- 2,160 करोड़ रुपये जुटाये जाने की उम्मीद.इसमें 27 शेयरों का एक लॉट होगा. यह देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी है.
लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड- Likhita Infrastructure
हैदराबाद की तेल एवं गैस पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. कंपनी आईपीओ के जरिये 61.20 करोड़ रुपये जुटायेगी है. इस आइपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 117 से 120 रुपये तय किया गया है. इस आइपीओ में 5100000 तक इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू होगा, जो इश्यू के बाद शेयरहोल्डिंग का 25.86 फीसदी है.
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS