प्राप्त जानकारी के अनुसार, NHSRCL ने बताया कि यह इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा टेंडर है जिसके तहत गुजरात के वापी और बड़ोदरा के बीच बुलेट ट्रेन अलाइनमेंट का 47 फीसदी एरिया कवर होना है. इसके तहत इस कॉरिडोर में 4 स्टेशनों वापी, बिलिमोरा, सूरत और भरूच का भी निर्माण किया जाएगा.
L&T के अलावा इन कंपनियों ने दिखाई रुचि
NHSRCL ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धी बिडिंग में तीन बिडर्स ने हिस्सा लिया है, जिसमें कुल सात इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियां शामिल हैं. Afcons Infrastructure, Ircon International और JMC Project India ने एक साथ मिलकर बोली लगाई है. इसी तरह NCC, TATA Project और J Kumar Infra Project ने साथ मिलकर बोली लगाई है. L&T ने अकेले बोली लगाई है.
83 फीसदी हो चुका है जमीन का अधिग्रहण
इस 237 किमी लंबे कॉरिडोर में 24 नदियां और 30 रोड क्रॉसिंग पड़ेंगे. यह पूरा खंड गुजरात में है जहां 83 फीसदी से ज्यादा जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहां था कि मार्च 2020 से पहले भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो जाना था, लेकिन महाराष्ट्र में कुछ अड़चनों की वजह से यह नहीं हो पाया है. यह पूरा प्रोजेक्ट 508 किमी का है जिसका करीब 349 किमी हिस्सा गुजरात में पड़ता है.
COMMENTS