वाशिंगटन, अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी ने तीन नंवबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में दक्षिण एशियाई मतदाताओं को लुभाने के लिए 14 भारतीय भाषाओं में 'डिजिटल ग्राफिक्स' जारी किए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी ने देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को अपना उम्मीदवार बनाया है। बाइडेन चुनाव प्रचार मुहिम की एशियन अमेरिकी पैसिफिक आइलैंड लीडरशिप काउंसिल एंड नेशनल फाइनेंस कमेटी' के सदस्य अजय जैन भुटोरिया ने कहा, "हमारे लोगों की पहुंच और तकनीक का लाभ उठाकर हम दक्षिण एशियाई अमेरिकियों को जानकारी दे रहे हैं कि उन्हें पंजीकरण कैसे कराना है और ई-मेल के जरिए मतदान का अनुरोध कैसे करें है। हम उन्हें वाइडेन-कमला हैरिस के लिए मतदान करने के बारे में जानकारी देंगे। चले चलो, बाइडेन को वोट दो" संगीतमय वीडियो वायरल हो गया था, यह समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था और 'जागो अमरीका, जागो, भूल न जाना बाइडेन-हैरिस को वोट देना' 14 से अधिक भाषाओं में पहुंच बनाने की इस श्रृंखला में आगे की ओर एक कदम है।"
भुटोरिया ने कहा कि लोग संगीत, भोजन, भाषा एवं संस्कृति से जुड़ाव महसूस करते हैं। भारतीय अमेरिकी समुदाय बाइडेन को अगला राष्ट्रपति और कमला हैरिस को भारतीय मूल की पहली उपराष्ट्रपति बनाने के लिए उत्साहित है। इससे पहले, भुटोरिया ने भारतीय समुदाय तक पहुंचने के लिए 14 भारतीय भाषाओं में मुहिम शुरू की थी। अमेरिका का नेता कैसा हो, जो बाइडेन जैसा हो'। इस पंक्ति का 14 भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया गया और इसके ग्राफिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।"
अमेरिकियों की नजरें ट्रम्प और बाइडेन की बहस पर
राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में सभी अमेरिकियों की नजरें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके मुकाबले में उतरे डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन के बीच 29 सितम्बर को होने वाली बहस पर हैं। यह बहस अमरीकी समय के अनुसार रात 9 बजे से 10:30 बजे के बीच पूरे डेढ़ घंटे की होगी। इस समय में अमेरिका में पांच बड़े चर्चित मुद्दे हैं और हर अमरीका जानना चाहता है कि अगले राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों की इन पर क्या राय है।
ओवल ऑफिस में अच्छा कौन लगेगा
29 सितंबर को जब ट्रम्प और बाइडेन में बहस होगी तो बड़ी संख्या में अमरीकी इस बहस को देखकर अपनी यह धारणा भी बनाएंगे कि ओवल ऑफिस में कौन अच्छा लगेगा। बाइडेन ज्यादा अनुभवी लगते हैं तो ट्रम्प खुद को तर्रार मानते हैं।
कोरोनावायरस से निपटना
कोरोनावायरस की वजह से अमरीका को बहुत क्षति पहुंची है। ट्रंप की सारी उम्मीद इस पर टिकी है नवम्बर तक वैक्सीन जाए। वही बाइडेन कहते रहे हैं कि ट्रम्प अमेरिकियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहते हैं, उन्होंने बीमारी की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाये। अमरीकी अब जानना चाहते हैं कि दोनों नेताओं के पास स्थिति से निपटने की क्या योजना है।
अमेरिका की अर्थव्यवस्था
अमरीकी अर्थव्यवस्था का संकट गहरा रहा है। बेरोजगारी भता लेने वालों की संख्या पिछले हफ्ते एक करोड़ 26 लाख तक पहुंच गई जो पिछले साल तक सिर्फ 17 लाख थी। इस वित्त वर्ष में अप्रैल से जून की तिमाही में सबसे बड़ी आर्थिक गिरावट आई है। ऐसे में अमेरिकियों का जानना है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए किसके पास क्या प्लान है।
सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति
जस्टिस रूथ बेडर जिंसबर्ग की मौत ने ट्रम्प सरकार और डेमोक्रेट्स के बीच एक नई राजनीतिक लड़ाई को जन्म दे दिया है। ट्रंप ने इस पद के लिए अपनी पसंद की घोषणा बहस से पहले करना चाहते हैं। बाइडेन और डेमोक्रेट इसका विरोध कर रहे हैं कि जीत कर आने वाले राष्ट्रपति को ही यह नियुक्ति करनी चाहिए। ऐसे में बहस में यह बिंदु छाया रह सकता है।
47 साल बनाम 47 महीने
ट्रम्प भी मानते हैं कि उनका राजनीति में प्रशासनिक अनुभव सिर्फ 47 महीने का है, जबकि बाइडेन के पास 47 साल का अनुभव है। ऐसे में पूरी संभावना है कि बाइडेन बहस के दौरान खुद को शांत बनाए रखें और ट्रम्प को उत्तेजना से भरा भ्रष्ट साबित करने की कोशिश करें। वहीं ट्रम्प बाइडेन को अमेरिका विरोधी बताने पर फोकस कर सकते हैं।
बाइडेन ने अमेरिकी हिंदुओं से सहयोग मांगा
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन की चुनाव प्रचार मुहिम में शामिल भारतीय मूल के सदस्यों ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत में हिंदू अमरीका अहम भूमिका निभाएंगे और बाइडेन भरोसे एवं संवाद के आधार पर भारत के साथ रचनात्मक एवं सकारात्मक संबंध स्थापित करने के लिए हमेशा काम करेंगे। हिंदू अमेरिका फॉर बाइडेन' और 'साउथ एशियन फॉर बाइडेन' की ओर से 'मतदान का धर्म' विषय पर आयोजित समारोह में दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए विदेश मंत्रालय की पूर्व सहायक मंत्री निशा बिस्वाल ने कहा कि बाइडेन का प्रशासन भारत से रचनात्मक एवं सकारात्मक संबंध बनाए रखने के लिए हमेशा काम करता रहेगा।
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS