देश में अनलॉक के दौरान कारोबारी गतिविधियों में दी गयी छूट के बाद से ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार तेजी बरकरार है. यात्री वाहनों की बिक्री का स्तर पिछले साल के स्तर से भी आगे निकल गया है. वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने गुरुवार को बताया कि सितंबर महीने में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 9.81 प्रतिशत बढ़कर पिछले साल इसी महीने में 1,78,189 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. पिछले साल इसी महीने में 1,78,189 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा कि लोग अब सार्वजनिक परिवहन के बजाय अपनी निजी गाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं. उपभोक्ताओं के व्यवहार में आया यह बदलाव यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में वृद्धि का मुख्य कारक है. संगठन ने कहा कि उसने 1,461 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1,254 से आंकड़े जुटाये हैं.
मासिक आधार पर आंकड़ों के अनुसार अगस्त की तुलना में सितंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ कर 1016977 पर पहुंच गयी. अगस्त में 8,98,775 दोपहिया वाहनों की बिकी थी. व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 49 प्रतिशत की तेजी आयी. सितंबर में 39600 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई जबकि अगस्त में 26,536 वाहन बिके थे. इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री मासिक आधार पर 43 प्रतिशत बढ़ गयी है. सितंबर 2020 में 24060 तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई जबकि अगस्त में 16857 वाहनों की ही बिक्री हुई थी.
ट्रैक्टर की बिक्री में 80 प्रतिशत की वृद्धि
ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर कोरोना का असर नहीं दिख रहा. फाडा ने बताया कि सितंबर में ट्रैक्टरों की बिक्री में शानदार वृद्धि दर्ज की गयी. सितंबर 2019 में जहां 38,008 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी,. वहीं सितंबर 2020 में 68,564 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर 80.39% अधिक है.
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS