केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अनलॉक 5.0 के तहत 15 अक्टूबर से स्कूल खुलने का रास्ता साफ कर दिया है। इसके बावजूद कई राज्य अभी स्कूल नहीं खोलना चाहते। मध्यप्रदेश में भी इसे लेकर अफसरों को अभी निर्देश का इंतजार है।
कुछ राज्यों में इसी बात पर चर्चा हो रही है कि कब स्कूल खोले जाएं। जबकि कई ने फैसला किया है कि फेस्टिव सीजन खत्म हो जाए, उसके बाद देखेंगे। क्योंकि पैरेंट्स भी बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं। राज्यों में विभिन्न सरकारी विभागों के बीच खूब चर्चा चल रही है। यहां तक कि कैबिनेट की बैठकों में भी यह मुद्दा उठा है। इसके अलावा स्कूलों और खासतौर से पैरेंट्स से भी बातचीत की जा रही है। कई राज्यों ने तो हालात की समीक्षा के लिए पैनल तक बना दिए हैं।
यहां खुलेंगे स्कूल
केंद्रीय गाइडलाइन जारी होने के बाद जिन राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा शामिल हैं। हालांकि पैरेंटस खुश नहीं हैं।
नहीं खुलेंगे या फैसला नहीं हुआ
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल।
यहां विरोध
गोवा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना झारखंड, उत्तराखंड में स्कूल खोलने की गाइड लाइन का विरोध हो रहा है।
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS