रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries) सब्सिडरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail ventures limited) में आबूधाबी की सरकारी कंपनी अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) 5512.50 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट करेगी.
इस इन्वेस्टमेंट के जरिए रिलायंस रिटेल में ADIA को 1.2 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. Reliance industries की तरफ से कहां गया है कि, ‘‘इस इन्वेस्टमेंट के लिए Reliance Retail का मूल्यांकन 4.285 लाख करोड़ रुपये किया गया है.’’. रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने इस मौके पर बताया कि वे Reliance Retail में इस इन्वेस्टमेंट और लगातार मिल रहे सहयोग से खुश हैं और उसके चार दशक के मजबूत वैश्विक कारोबार से लाभ की आशा करते हैं. ADIA की स्थापना 1976 में हुई थी यह कंपनी अबूधाबी सरकार के नाम पर दुनिया भर की कंपनियों में निवेश करती है.
4 हफ्तों के अंदर सात कंपनियां कर चुकी है निवेश
गौरतलब है कि बीते 4 हफ्तों के अंदर Reliance Retail ventures limited में सिल्वर लेक पार्टनर्स, KKR, मुबादला, GIC, TPG, जनरल अटलांटिक और ADIA सहित इन सात कंपनियों ने निवेश किया है।
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS