करीना कपूर (Kareena Kapoor) कहती हैं, 'प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सैफ (Saif Ali Khan) खुश थे. दोनों इसे एक साथ सेलिब्रेट करना चाहते थे'
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों घर में आने वाले नए फैमिली मेंबर को लेकर खबरों में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं और प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से उनकी काफी चर्चा हो रही है.
हाल ही में दोनों ने स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी थी और इसके बाद से करीना के अपडेट्स आते रहते हैं. इसी बीच पता चला है कि जब सैफ को एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था तो उनका क्या रिएक्शन था.
कॉफी नॉर्मल और रिलेक्स्ड थे सैफ
एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया, 'उन्हें फैमिली की ओर से कोई फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला और सैफ बिल्कुल नॉर्मल और रिलेक्स्ड थे. साथ ही वो प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर काफी खुश भी थे. आगे एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा कुछ प्लान नहीं था, लेकिन ये ऐसा था कि जिसे वो सेलिब्रेट करना चाहते थे और दोनों साथ एंज्वॉय करना चाहते थे.' बता दें कि करीना ने अगस्त महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बताया था कि हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है. सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू.
COMMENTS