साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने बाहुबली के जरिए ऑडियंस के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि अब लोगों को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्टर जल्द ही ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म आदिपुरुष (Aadipurush) में लीड रोल निभाने वाले हैं.
वहीं इस फिल्म में नेगेटिव रोल में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दिखाई देने वाले हैं. लेकिन अगर इस फिल्म की लीडिंग लेडी की बात की जाए तो अभी तो किसी का नाम कन्फर्म नहीं हुआ है. कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कृति सेनन सीता का रोल करेंगी. इसके बाद कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के नाम सामने आए, पर वो खबरें अफवाह साबित हुई.
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस रोल के लिए कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम सबसे ऊपर है. रिपोर्ट के मुताबिक, आदिपुरुष में लीड रोल कृति को मिल सकता है. हालांकि इस बात की ऑफीशियल कंफर्मेशन अब तक नहीं मिली है. इस वक्त एक्ट्रेस फिल्म मिमी में लीड रोल प्ले कर रही हैं. यह एक मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक है. बता दें कि खबरें हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म आदिपुरुष में भगवान शिव के रोल में नजर आएंगे.
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS