कोरोना को लेकर दुनियाभर में चीन विरोधी भावना का सकारात्मक असर कारोबार पर दिखने लगा है। चीन से टकराव ने कई देशों से व्यापार के रास्ते खोल दिए हैं। पहली बार चीन के मुरीद ग्राहकों और देशों ने भारतीय निर्यातकों से संपर्क साधा है। इससे कई सैक्टरों को फायदा हुआ है। इसका सबसे ज्यादा फायदा चमड़ा उत्पाद, इंजीनियरिंग, हस्तशिल्प, कालीन, सैडलरी, मीट, डेयरी, रसायन सहित एक दर्जन उद्योगों को मिल रहा है। यही वजह है कि कोरोना काल में पहली बार पिछले महीने निर्यात 5 प्रतिशत बढ़ गया।
लेदर फुटवियर में चीन ने सिंथैटिक यानी नकली चमड़े के दम पर खासी घुसपैठ कर ली थी। रंगीन नकली चमड़े की सप्लाई कर बेहद सस्ते उत्पाद उतारे। साथ ही भारत से असली चमड़े का आयात कर उससे लेदर उत्पाद बनाकर दुनियाभर में नई चुनौती खड़ी की। कोरोना के कारण चीन से खफा देश खासकर अमेरिका और लैटिन अमरीकी देशों ने उससे मुंह मोड़ लिया। कानपुर के निर्यातकों से 2 महीने में 70 नए ग्राहकों ने 12 करोड़ डॉलर केलेदर उत्पादों की इंक्वायरी की है। 2 करोड़ डॉलर के आर्डर दिए हैं।
पेरू, वेनेज़ुएला, चिली, इक्वाडोर, क्यूबा, मोरक्को, इंडोनेशिया, थाईलैंड जैसे देश भारतीय निर्यातकों को आर्डर दे रहे हैं। नॉन फुटवेयर के 70 लाख डॉलर के आर्डर चीन से टूटकर आए हैं।
हैंडीक्राफ्ट में भी चाइना बाजार में सेंध
फैडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट के मुताबिक हैंडीक्राफ्ट में यू.पी. ने चीन के ग्राहकों को तोड़ दिया है। कोरोना काल में पहली बार यू.पी. का निर्यात 6 प्रतिशत बढ़ गया है भदोही, मिर्जापुर, शाहजहांपुर के गलीचों में 7 प्रतिशत निर्यात बढ़ गया है।लखनऊ का चिकन इम्ब्रायडरी पहली बार जापान को निर्यात किया गया। नोएडा से प्लेयिंग कार्ड्स (ताश) का निर्यात पहली बार अमेरिका और यूरोप को हुआ।
एन-95 मास्क का बाजार चीन से छीना
कोरोना के कारण तरह-तरह के मास्क सबसे पहले चीन ने पूरी दुनिया में उतारे। एन-95 मास्क के लिए मारामारी मच गई लेकिन हमने महज 5 माह में मास्क में न केवल आत्मनिर्भरता हासिल कर ली बल्कि 22 देशों से चीन का बाजार छीन लिया। आज शहर में अल्ट्रासोनिक रूप से वैल्डेड (सिलेहुएनहीं) एन-95 और एफएफपी 2 मास्क निर्यात हो रहे हैं।
बढ़ गया इनका निर्यात
कृषि उत्पाद, प्लांटेशन, लौह अयस्क, कालीन, सिरेमिक उत्पाद और ग्लासवेयर, दवाएं व फार्मास्यूटिकल्स, हस्तनिर्मित कालीन, हथकरघा उत्पाद, मीट व डेयरी एवं पोल्ट्री उत्पाद, फ्लोर कवरिंग, सूती धागे और सिंथेटिक फाइबर, हथकरघा उत्पाद, प्लास्टिक और लिनोलियम, पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग सामान, ऑर्गेनिक और इनॉगैनिक कैमिकल्स और इलैक्ट्रॉनिक्स सामान
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS