कई फिल्ममेकर्स ऑफर कर रहे हैं लीड रोल
प्रतीक ने बताया, 'कई लोग, जिन्होंने मुझे पहली बार देखा है, उन्हें लग सकता है कि मैं रातों-रात स्टार बन मया हूं, पर सच तो यह है कि मैं यहां 15-16 सालों से मौजूद हूं. सबसे बड़ा बदलाव यह आया है कि अब मेकर्स मुझे मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फिल्मों और वेब शोज के लिए लीड रोल के तौर पर कंसिडर कर रहे हैं. मुझे कुछ डायरेक्टर्स की कॉल्स आई हैं जिनमें उन्होंने कहा, 'मैंने यह स्क्रिप्ट किसी और को ध्यान में रखकर लिखी थी, पर यह शो देखने के बाद लगता है कि आप से बेहतर इस रोल में कोई सूट नहीं करेगा.' अपने डायरेक्टर हंसल मेहता को लेकर वह कहते हैं, हंसल सर एक एक्टर के डायरेक्टर हैं. वह बस एक ही चीज कहते रहे, 'अपने मन की सुनो. अगर आपको लगता है कि आपने अपना बेस्ट शॉट दिया है तो मैं उससे खुश हूं.'
कॉरपोरेट हाउस में कर रहे थे फुल-टाइम नौकरी
कई लोगों को ऐसा भी लगता है कि 2005 में गुजराती प्ले'आ पार के पेले पार से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले प्रतीक को यह वाहवाही काफी पहले ही मिल जानी चाहिए थी. इंजीनियर से एक्टर बने प्रतीक ने गुजराती सिनेमा में अपनी पहचान बनाई और 2016 में आई रॉन्ग साइड राजूफिल्म से सबका दिल जीत लिया. उनके मुताबिक, '2008 से 2016 सक में एक कॉरिट हाउस में फुल-टाइम नौकरी कर रहा था और विएटर को अपनी कमाई के मेन जरिए के तौर पर नहीं देख रहा था.
COMMENTS