हाथरस केस (Hathras case) पर देशभर में गुस्सा है। अब इस घटना पर विदेश में भी चर्चा शुरू हो गई है। ब्रिटेन की एक सांसद ने 30 से ज्यादा महिला समूहों और दलित संस्थानों के साथ इस मामले में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से दखल देने की अपील की है। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने की मांग भी उठाई है।
________________________________________
यह भी पढ़ें
_________________________________________
बताया गया है कि ब्रिटिश सांसद अपसाना बेगम ने महिला-दलित संस्थानों के साथ दुनियाभर में मौजूद अंबेडकर इंटरनेशनल मिशन को भी शामिल कर यूएन की मानवाधिकार संस्था- UNHRC को चिट्ठी लिखी है। इसमें UNHRC कमिश्नर मिशेल बैशलेट से मांग की गई है कि वे हाथरस घटना में दखल दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करें कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा दें। इसके अलावा चिट्ठी में यह भी मांग की गई है कि उनकी सरकार आने के बाद हाथरस गैंगरेप केस समेत दलित महिलाओं से जुड़े जो अपराध हुए हैं, उन पर अंतरराष्ट्रीय जांच बिठाई जाए।
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS