![]() |
|
औद्योगिक गतिविधियां हुई तेज बिजली खपत 11.45 प्रतिशत बढ़ी
लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में जो सुस्ती आयी थी वह अब धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है. अनलॉक के दौरान मिली छूट की वजह से औद्योगिक और कॉमर्शियल गतिविधियों में तेजी आ गयी है. इससे बिजली की मांग और खपत में भी तेजी आ रही है.सरकारी आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर के पहले पखवाड़े में देश में बिजली की खपत 11.45 प्रतिशत बढ़ गयी है. और इसका मुख्य कारण देश की औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों में आयी तेजी है. पिछले साल अक्तूबर में पूरे माह में बिजली की खपत 97.84 अरब यूनिट रही थी. जबकि इस वर्ष अक्तूबर के पहले 15 दिनों में 55.37 अरब यूनिट की खपत हो चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि अक्तूबर के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि सालाना आधार पर माह के दौरान बिजली खपत में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज होगी.
बाजार में दिखने लगा है सुधार : मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक
मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक भारतीय बाजार में सुधार दिखने लगा है और आईएमएफ की एक हालिया रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि वित्त वर्ष 2021 में वृद्धि दर 8.8 प्रतिशत रहेगी, जो यहां निवेश के लिए प्रेरणादायी है. कंपनी ने कहा है कि वह भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाने में पूरी मदद करेगी. कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया, इस साल बिक्री में 6-7 प्रतिशत की गिरावट के बाद इस क्षेत्र में मांग और आपूर्ति संबंधी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सौभाग्य से त्योहारी बिक्री के कारण सुधार दिख रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तरह भारत भी प्रभावित हुआ है. कंपनी को उम्मीद है कि उपकरण बाजार पूरी तरह पहले की स्थिति में आ जायेगा और तीन महीने में इसके सामान्य स्थिति में आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कंपनी निकट भविष्य में विस्तार-आधारित निवेश की योजना बना रही है.
महामारी के प्रभाव से उबरने लगा है घरेलू इस्पात उद्योग
भारतीय इस्पात उद्योग अब कोरोना महामारी और उसके प्रसार को रोकने के लिए लगाये लॉकडाउन के प्रभाव से उबरने लगा है. आरआइएनएल के चेयरमैन व एमडी पीके रथ ने यह बात कही. स्थ ने कहा कि, अब मांग में सुधार के साथ बाजार उबरने लगा है. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने से निर्माण गतिविधियों और विभिन्न परियोजनाओं ने रफ्तार पकड़ी है, जिससे घरेलू इस्पात बाजार में मांग बढ़ी है. आगामी त्योहारी सीजन में रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे उत्पादों (वहाइट गुड्स) और वाहन क्षेत्र की मांग से इस्पात बाजार को और प्रोत्साहन मिलेगा.
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS