अगर आप भारत में आईफोन-12 (iPhone-12) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो रुक जाइए, उससे भी कम रकम में आप आईफोन 12 खरीद सकते हैं और दुबई की वीकेंड ट्रिप पर भी जा सकते हैं। चौंक गए न। हां ये हो सकता है, ये इसलिए हो सकता है क्योंकि भारत सरकार ने मार्च में मोबाइल फोन पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जी.एस.टी.) रेट 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया था और इसके अलावा इंपोर्टर को 20 प्रतिशत की बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी के साथ 2 प्रतिशत सैस का भुगतान भी करना पड़ता है। इसी भारी-भरकम टैक्स का असर है कि दुबई के मुकाबले भारत में आईफोन 12 करीब 30,000 और अमरीका के मुकाबले करीब 44,000 रुपए महंगा हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक इन भारी भरकम टैक्स की वजह से जो आईफोन- 12 प्रो (256जी.बी.) अमरीका में 87,792 रुपए का है, वही फोन दुबई में 96,732 रुपए का है और भारत में इसकी कीमत 1,29,000 रुपए है तो इस तरह से भारत और दुबई में कीमत का अंतर करीब 33,168 रुपए का है, वहीं अमरीका और भारत की कीमत में करीब 42,000 रुपए का अंतर है।
अमेरिका में दुबई से भी सस्ता है iPhone 12
आईफोन-12 प्रो औप मैक्स के दूसरे मॉडल भी दुबई में 25,000 से लेकर 35,000 रुपए तक सस्ते हैं। अमरीका से तुलना करने पर ये अंतर और भी ज्यादा बढ़ता है। भारत की में ये फोन तुलना अमरी का में 39,000 से 48,000 रुपए सस्ते है। सिर्फ आईफोन 12 मिनी के ही दाम में दुबई में 7000-9000 रुपए का और अमरीका में 14,000-17,000 रुपए का अंतर है।
इस पर एप्पल से कुछ सवाल पूछे गए मगर उसने कोई जवाब नहीं दिया। कोरोना संकट की वजह से इंटरनैशनल ट्रैवल पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसलिए अभी महंगे फोन की उतनी स्मगलिंग नहीं हो रही जितनी पहले हुआ करती थी।
इस मामले में इंडियन सैल्यूलर एंड इलैक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आई.सी.ई. ए.) ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को टैक्स कम करने के लिए लिखा है। आई.सी.ई.ए. के चेयरमैन पंकज मोहिंदू का कहना है कि हमारे देश में इंपोर्टेड मोबाइल फोन पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स है।
COMMENTS