आचार संहिता लगने के बाद उपचुनाव लड़ने जा रहे प्रदेश के मंत्रियों के वीडियो वायरल होने लगे हैं। बिसाहूलाल के नोट वाले वीडियो के बाद अब ताजा मामला मुंगावली से विधायक रहे मंत्री राजेंद्र यादव का है। मंत्री यादव का महिलाओं को साड़ियां बांटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
कांग्रेस ने कहा वह इस मामले की जल्द ही चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रही है। इधर मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि महिलाओं को साड़ी बांटने का वीडियो लगभग तीन महीने पुराना एक समाज के कार्यक्रम का है जिसमें कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने गरीब और बेसहारा महिलाओं को साड़ियां बांटी थी। वे समारोह के मुख्य अतिथि थे। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मंत्री राजेंद्र यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि डील के करोड़ों रुपए बाहर आ रहे हैं, कोई नोट, कोई कलश, कोई साड़ी बांट रहे हैं। कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत करेगी।
COMMENTS