मध्य प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा 80 फीसदी पहुंच गया है, पर कोरोना के तेवर अभी ठंडे नहीं पड़ रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 2041 नए संक्रमित मिले हैं और 2545 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिसमें राजधानी भोपाल में 270 नए संक्रमित मिले हैं, जिनमें प्रदेश के जनसंपर्क संचालक व IPS आशुतोष प्रताप सिंह भी पॉजिटिव आ गए हैं। वहीं सहायक आयुक्त आबकारी संजीव दुबे उनकी पुलिस अधिकारी पत्नी सोनाली दुबे व बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि दो अधिकारियों की कोरोना से जान चली गई यह कटनी में पदस्थ नायब तहसीलदार मोती सिंह परते एक सप्ताह पहले पॉजिटिव आए थे। दमोह में पदस्थ डीएसपी उत्कृष्ट त्रिपाठी भी संक्रमित हो गए थे। दोनों अधिकारियों का जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है।
भोपाल में आज आई रिपोर्ट के अनुसार रंगरसिया स्थित सीआरपीएफ अस्पताल में 6, केंद्रीय जेल में एक, टीटी नगर सीएसपी कार्यालय में एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा गांधी मेडिकल कॉलेज में तीन, आरकेडीएफ अस्पताल में दो, जेपी व एम्स में एक-एक, अरेरा कॉलोनी में एक परिवार में पांच लोग, पंजाबी बाग आराधना नगर में अलग-अलग मकानों में तीन तीन लोग पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा होटल आनंद पैलेस में दो, जहांगीराबाद में तीन, त्रिलंगा स्थित स्वेता काम्प्लेक्स में तीन, खजूरी स्थित टैगोर नगर में पांच लोग पॉजिटिव आए हैं।
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS