एमजी मोटर इंडिया (MG Moter) ने अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) MG Gloster (एमजी ग्लोस्टर) को गुरुवार को बाजार में उतार दिया. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें 28.98 लाख रुपए से 35.38 लाख रुपए के बीच है.
कंपनी ने बताया कि टू-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 28.98 लाख रुपए और 30.98 लाख रुपए हैं. इसके फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 33.68 लाख, 33.98 लाख और 35.38 लाख रुपए हैं. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, हमारा मानना है कि प्लास्टर अपने सेगमेंट में मैचलेस लग्जरी, टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग अनुभव के दम पर एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा.
नवरात्र से शुरू होगी MG Gloster की डिलीवरी
माय एमजी शील्ड प्रोग्राम के तहत Gloster कस्टमर्स अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अपने ऑनरशिप पैकेजों को और अधिक कस्टमाइज कर सकते हैं और जिसे 50,000 रुपए तक बढ़ाया जा सकता है और इन्हें यूनिक आफ्टर-सेल्स आवश्यकता के अनुसार भुनाया जा सकता है. स्पेशल लॉन्च मूल्य 31 अक्टूबर या उससे पहले की 2,000 बुकिंग पर लागू होगा, जो भी पहले हो. नवरात्र से डिलीवरी शुरू होगी.
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS