मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे झूठा कहकर मेरी तरफ उंगली उठाने के पहले अपनी पार्टी को देखें। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा उन्हें झूठा कहने पर पलटवार करते हुए शिवराज ने कहा कि ये सवाल वे पहले अपने पार्टी के नेताओं से करें। सवाल उठाना है तो अपने नेताओं पर सवाल उठाएं, उन पर उंगली उठाएं।
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने मुझे नंगा भूखा और कमलनाथ को देश का दो नम्बर का उद्योगपति कहा है। मेरी तरफ उनकी उठाने के पहले कमलनाथ उन पर उंगली उठाएं। उन्होंने एमएसपी और नए कृषि कानून बनाने की पूर्व सीएम नाथ की चुनावी घोषणा पर कहा कि सच तो यह है कि कमलनाथ सरकार आनी ही नहीं है। कांग्रेस ने पहले जो वचन दिए थे, उसे पूरे नहीं किए। न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी।
वैक्सीन बनी नहीं CM मुफ्त में देने का वादा कर रहे: कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मेहगांव के अमायन में चुनावी सभा में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को कोविड वैक्सनी मुफ्त देने के नाम पर जनता को मूर्ख बना रहे हैं। वैक्सीन अभी नहीं नहीं है, उसे मुफ्त देने की बात रहे हैं। जनता ने इन्हें नवंबर 2018 में पहचान लिया था, घर बैठा दिया था। अब फिर जनता मुंह तोड़ जवाब देगी।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह खुद सभाओं में कह रहे हैं कि वे टेम्परेरी मुख्यमंत्री हैं। जब मैंने विधानसभा में कोरोना की बात की तो यह कहते थे, पहले ये कहते थे कोरोना नहीं डरोना है। अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे, इसके 15 साल के कार्यकाल में कमलनाथ ने कहा कि किसान कर्ज माफी को लेकर शिवराज झूठ बोल रहे हैं । हमने किसानों का कर्ज माफ किया, यह शिवराज सरकार ने विधानसभा में खुद स्वीकार किया है।
COMMENTS