रिलायंस जियो ला रही है सिर्फ 3000 रुपये में 5जी स्मार्टफोन
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी 5,000 रुपये से कम कीमत में 5G स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रहा है, और आगे बिक्री बढ़ाने पर इसकी कीमत घटाकर 2500-3000 हजार रुपये तक की जायेगी. इस समय भारत में मिलने वाले 5G स्मार्टफोन की कीमत 27,000 रुपये से शुरू होती है.2G यूजर्स पर है कंपनी की नजर
कंपनी 2G कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले 20-30 करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ताओं को लुभाने की कोशिश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक में भारत को 2G मुक्त बनाने की बात कही थी और एक सस्ते 5G स्मार्टफोन की जरूरत पर जोर दिया था. कंपनी अपने 5G नेटवर्क उपकरण पर भी काम कर रही है और उसने दूरसंचार विभाग से इन उत्पादों के परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने के लिए कहा है. सरकार ने अभी रिलायंस जियो के अनुरोध पर फैसला नहीं किया है. इस समय भारत में 5G सेवाएं नहीं हैं और सरकार ने 5G तकनीक के परीक्षण के लिए दूरसंचार परिचालकों को स्पेक्ट्रम आवंटित नहीं किया है.
जियो के ग्राहकों की संख्या 25 लाख बढ़ी
रिलायंस जियो के सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या में जुलाई में 25 लाख की बढ़ोतरी हुई है. इससे पिछले महीने जियो के सक्रिय ग्राहकों की संख्या घटी थी. वहीं उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनियों भारती एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या जुलाई में चार लाख घटी है. इसी तरह वोडाफोन आइडिया ने भी 38 लाख सक्रिय ग्राहक गंवाए हैं. ट्राई के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है कि फरवरी के बाद पहली बार जुलाई में दूरसंचार उपभोक्ताओं की कुल संख्या में 35 लाख का इजाफा हुआ है. हालांकि, इस दौरान सक्रिय ग्राहकों की संख्या कुल मिलाकर 21 लाख घटी है.
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS