भारत की दिग्गज कंपनी Reliance industries (रिलायंस इंडस्ट्रीज) की सब्सिडरी Reliance Retail (रिलायंस रिटेल) ने अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स (Silver Lake's Partners) 1875 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी.
Reliance industries की तरफ से कहां गया है कि, ‘‘इस नये निवेश के लिए Reliance Retail का मूल्यांकन 4.285 लाख करोड़ रुपये किया गया है.’’ 1857 करोड़ों रुपए के अतिरिक्त निवेश के बाद Reliance Retail में सिल्वर लेक और इसके सह-निवेशकों का कुल निवेश 9,375 करोड़ रुपये हो जाएगा. इस निवेश से सिल्वर लेक को RIL में 2.13 प्रतिशत इक्विटी मिलेगी. गौरतलब है कि हाल ही में Reliance Retail को सिल्वर लेक से 7500 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके बदले Reliance Retail ने अपनी 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है. Jio Platforms (जियो प्लेटफॉर्म्स) में भी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने निवेश किया है.
जनरल अटलांटिक ने भी किया 3675 करोड़ का निवेश
इससे पूर्व वैश्विक निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने Reliance Retail में 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3,675 करोड़ रुपये का निवेश किया है. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली RIL ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जनरल अटलांटिक Reliance Retail ventures limited निवेश करेगी.
Reliance Retail में अब तक 18600 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आ चुका है.
इससे पहले वैश्विक निजी इक्विटी फर्म केकेआर ने 5,550 करोड़ रुपये निवेश करके 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी. इस तरह एक महीने के अंदर रिलायंस रिटेल में 3 निजी इक्विटी निवेश हो चुका है. इस लेनदेन के तहत रिलायंस रिटेल की कीमत 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गयी. कंपनी ने कहा कि यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की किसी सहायक कंपनी में जनरल अटलांटिक का दूसरा निवेश है और इससे पहले वह Jio platforms (जियो प्लेटफॉर्म्स) में 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. RIL की सब्सिडरी कंपनी Reliance Retail limited के पास भारत में सबसे बड़ा खुदरा नेटवर्क है.
इस डील के संबंध में Reliance industries के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा था कि, हम प्रौद्योगिकी और कंज्यूमर बिजनेस के संबंध में जनरल अटलांटिक की व्यापक विशेषज्ञता और भारत में निवेश के दो दशकों के अनुभव का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं. हम देश में खुदरा को फिर से परिभाषित करने के लिए एक नये कॉमर्शियल प्लेटफार्म का निर्माण कर रहे हैं.
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS